Automobile

Scooty Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

इस स्कूटी का रेग्युलर वेरियंट 9 कलर ऑप्शन में आता है। इसमें नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रेवविंग रेड, विवेसियस पर्पल, ग्लिटरी गोल्ड फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन्स शामिल हैं।

नई दिल्ली
TVS Motor Company ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Scooty Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने पोंगल के त्योहार से ठीक पहले यह एडिशन लॉन्च किया है। इस स्कूटर को 56,085 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

क्या है इस एडिशन की खूबियां
स्कूटी पेप प्लस का मूधल कढ़ल एडिशन सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह नया एडिशन तमिल लोगो और नई कलर स्कीम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस एडिशन की सेल फिलहाल सिर्फ तमिलनाडु में होगी।

इंजन और पावर
इस स्कूटर में 87.8cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन ईको थर्स्ट टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस टेक्नॉलजी से न केवल फ्यूल इकॉनमी बेहतर होती है बल्कि स्कूटर का पिकप परफॉर्मेंस भी बढ़ता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस स्कूटी में CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

इस स्कूटी का रेग्युलर वेरियंट 9 कलर ऑप्शन में आता है। इसमें नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रेवविंग रेड, विवेसियस पर्पल, ग्लिटरी गोल्ड फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन्स शामिल हैं। इसके अलावा यह स्कूटर फ्रंट बैग हुक, यूएसबी पोर्ट, मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर सीट बैग हुक्स, अंडर सीट स्टोरेज और ग्लव बॉक्स के साथ आता है। स्कूटी पेप कंपनी का बेहदद पॉप्युलर स्कूटर है। देश भर बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर महिलाओं में इसे काफी पसंद किया जाता है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top