बीएसएनएल के मुताबिक पहली बार 100 रुपये से ज़्यादा रिचार्ज कराने पर सभी नए ग्राहकों को फ्री सिम (20 रुपये कीमत वाला) मिलेगा….
सरकारी टेलिकॉम कंपनी (Telecom Company) ने फिर से फ्री सिम कार्ड ऑफर को शुरू किया है. कंपनी ने इस ऑफर के तहत सभी नए ग्राहकों को 20 रुपये की कीमत वाला सिम कार्ड मुफ्त दे रहा है. टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफर का फायदा पाने के लिए ग्राहकों के FRC यानी पहले रिचार्ज की वैल्यू 100 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए. ये ऑफर चेन्नई और तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के लिए है. रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑफर 16 जनवरी, 2021 तक वैलिड है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी बीएसएनएल ने अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए कम से कम 100 रुपये के रिचार्ज पर फ्री सिम कार्ड देने का ऐलान किया था.
बीएसएनएल के मुताबिक पहली बार 100 रुपये से ज़्यादा रिचार्ज कराने पर सभी नए ग्राहकों को फ्री सिम (20 रुपये कीमत वाला) मिलेगा. ये ऑफर 8 जनवरी से 16 जनवरी तक के लिए है. हर कंपनी के FRC की कीमत अलग-अलग होती है.
बीएसएनएल के फ्री सिम ऑफर के तहत भी आपको कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा. इस ऑफर के ज़रिए कंपनी ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. बीएसएनएल के नए सब्सक्राइबर्स 108 रुपये के FRC प्लान में 250 में हर दिन 1 जीबी डेटा और हर दिन 500 एसएमएस का फायदा ले सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिन की है.
रिपब्लिक डे 2021 ऑफर
बीएसएनएल ने हाल ही में रिपब्लिक डे 2021 ऑफर पेश किया है. इसके तहत 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन और 2,399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 72 दिन बढ़ा दी है. यानी कि अब 1,999 रुपये वाले प्लान में 386 दिन की वैलिडिटी और 2399 रुपये वाले प्लान में 437 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो 10 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक के लिए है.