NEWS

IRCTC Latest News: ट्रेन टिकट नहीं मिला तो बस में मिलेगी सीट, ये है IRCTC की नई सुविधा

IRCTC Latest News: IRCTC ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च करने के बाद इसमें कई तरह की नई सुविधाएं भी जोड़ी हैं. मान लीजिए कि IRCTC से अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिलता है तो आप बस की बुकिंग भी कर सकेंगे. दरअसल, IRCTC मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट पर काम कर रहा है, जिसमें रेल यात्रा के साथ साथ बस और हवाई यात्रा भी शामिल है. 

1/4 IRCTC से बस की बुकिंग

Bus booking in IRCTC

अगर आप दिल्ली से कानपुर, लखनऊ या फिर जम्मू जैसी कम दूरी के लिए यात्रा करना चाहते हैं तो अब आपको IRCTC की वेबसाइट पर ही बस की बुकिंग करवा सकतें हैं. IRCTC की वेबसाइट पर बस बुकिंग के लिए Red Bus, Abhi Bus का विकल्प मिलेगा. 

2/4 IRCTC कर रहा है ट्रायल रन

IRCTC trial run

The Economic Times में छपी एक खबर के मुताबिक IRCTC बस की बुकिंग के लिए ट्रायल रन भी कर रहा है. 7 जनवरी से IRCTC की वेबसाइट पर ये ट्रायल रन लाइव हो जाएगा. 

3/4 Red Bus और Abhi Bus जुड़ेंगे

Red Bus Abhi Bus services

IRCTC के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक Red Bus और Abhi Bus के जरिए दिल्ली समेत 22 राज्यों में सफर किया जा सकता है.

4/4 IRCTC की वेबसाइट से ही होगी बुकिंग

same id will work

बस की बुकिंग के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए अलग से कोई आईडी नहीं बनानी पड़ेगी. पहले से जो आईडी बनी है उससे ही टिकट बुक हो जाएगा. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top