Automobile

जनवरी 2021 में ये 7 कारें होंगी लॉन्च, टाटा से लेकर BMW तक के मॉडल

परेशानी और रुकावट भरे 2020 के बाद ऑटो इंडस्ट्री एक नई एनर्जी के साथ 2021 में नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. नए साल के पहले माह जनवरी में कई कार कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. टाटा मोटर्स से लेकर BMW तक बाजार में अपनी नई कारों और मौजूदा मॉडल्स के नए वर्जन उतारने वाली हैं. आइए डालते हैं एक नजह जनवरी 2021 में लॉन्च होने वाली ऐसी ही 7 कारों पर….

Key car launches of january 2021, big car launches in january 2021, tata altroz turbo petrol, 2021 jeep compass, 2021 audi a4, tata fortuner facelift, mg hector plus 7 seater

2021 Audi A4: नई Audi A4 फेसलिफ्ट भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. Audi A4 की एक्स शोरूम कीमत 46 लाख रुपये रह सकती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Mercedes-Benz C-Class, BMW 3 Series के नए लॉन्च व्हीलबेस वर्जन्स, मार्च में लॉन्च होने वाली नई Volvo S60, JLR Jaguar XE से होगा. Audi A4 में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह 190hp पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 7 स्पीड ट्विन क्लच DSG ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा.

Key car launches of january 2021, big car launches in january 2021, tata altroz turbo petrol, 2021 jeep compass, 2021 audi a4, tata fortuner facelift, mg hector plus 7 seater

Toyota Fortuner फेसलिफ्ट: टोयोटा फॉर्च्युनर फेसलिफ्ट 6 जनवरी को लॉन्च होने वाली है. भारती बाजार में इसकी टक्कर Ford Endeavour, MG Gloster, Mahindra Alturas G4 और Isuzu MU-X फेसलिफ्ट से रहेगी. गाड़ी में 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन रहेगा, जिसके 204hp पावर और 500Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की संभावना है. पेट्रोल इंजन 2.7 लीटर यूनिट होगा, जो 166hp पावर और 245Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा. दोनों इंजन विकल्पों के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन रहेगा.

Key car launches of january 2021, big car launches in january 2021, tata altroz turbo petrol, 2021 jeep compass, 2021 audi a4, tata fortuner facelift, mg hector plus 7 seater

2021 Jeep Compass: नई जीप कंपास फेसलिफ्ट भारत में 7 जनवरी को लॉन्च होगी. इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Tucson, Skoda Karoq, Tata Harrier और MG Hector से रहेगा. 2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट में BS6 कंप्लायंट पेट्रोल व डीजल इंजन मिलने की संभावना है. 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन 173hp पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163hp पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगा. पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन रह सकता है.

Key car launches of january 2021, big car launches in january 2021, tata altroz turbo petrol, 2021 jeep compass, 2021 audi a4, tata fortuner facelift, mg hector plus 7 seater

Tata Altroz Turbo: टाटा मोटर्स की अल्टरोज का टर्बो पेट्रोल वर्जन 13 जनवरी को लॉन्च होगा. Tata Altroz टर्बो पेट्रोल की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसमें ड्युअल क्लच automatic ट्रांसमिशन मिलेगा. इंजन विकल्प 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल रह सकता है, जो 110 hp पावर और 140 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

Key car launches of january 2021, big car launches in january 2021, tata altroz turbo petrol, 2021 jeep compass, 2021 audi a4, tata fortuner facelift, mg hector plus 7 seater

BMW 3 Series Gran Limousine: इस कार को 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसकी टक्कर 2021 Audi A4, Mercedes-Benz C-Class, Jaguar XE और Volvo S60 से होगी. कार में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन रहेगा, जो 255 bhp पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. संभावना है कि BMW 3 Series Gran Limousine में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया जाए, जो 188 bhp पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 8 स्पीड automatic ट्रांसमिशन रह सकता है.

Key car launches of january 2021, big car launches in january 2021, tata altroz turbo petrol, 2021 jeep compass, 2021 audi a4, tata fortuner facelift, mg hector plus 7 seater

7 सीटर MG Hector Plus: इस गाड़ी की लॉन्चिंग डेट का खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन एमजी मोटर्स कन्फर्म कर चुकी है कि इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया जाएगा. 7 सीटर MG Hector Plus में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा. पेट्रोल इंजन के साथ 48-V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 7-स्पीड DCT रहेगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top