OFFICENEWS

Corona Vaccine ‘हराम’ या ‘हलाल’ की बहस के बीच Iran में स्वदेशी टीके की तैयारी, जानिए डिटेल

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने कहा है कि उनका देश एक और टीके के उत्पादन के लिए किसी दूसरे देश के साथ साझेदारी कर रहा है जिसका फरवरी में ह्यूमन ट्रायल हो सकता है. हालांकि उन्होंने स्वदेशी कोरोना टीके (Corona Vaccine)  बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.

तेहरान: ईरान (Iran) में घरेलू तौर पर विकसित कोरोना वायरस के टीके (Corona Vaccine) की सुरक्षा और असर का पहला अध्ययन मंगलवार को शुरू हो गया और संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित इस देश में दर्जनों लोगों को इसे लगाया जाना है.

स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बनाने के इतने करीब पहुंचा इरान

ईरान में सरकारी स्वामित्व वाले फार्मास्युटिकल संघ में शामिल शिफा फार्मेड ने टीके का विकास किया है और यह पहला टीका है जो मानव परीक्षण के स्तर पर पहुंच गया है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने कहा है कि उनका देश एक और टीके के उत्पादन के लिए किसी दूसरे देश के साथ साझेदारी कर रहा है जिसका फरवरी में ह्यूमन ट्रायल हो सकता है. हालांकि उन्होंने स्वदेशी कोरोना टीके (Corona Vaccine)  बारे में इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.

पश्चिम एशिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है ईरान

ईरान पश्चिम एशिया में कोविड-19 महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है जहां अब तक 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण से करीब 55,000 लोगों की जान जा चुकी है.

पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण में कुल 56 प्रतिभागियों को दो सप्ताह के अंदर ईरान निर्मित टीके की दो खुराक दी जाएंगी. यह जानकारी परीक्षण से जुड़े हामिद हुसैनी ने दी. उन्होंने बताया कि दूसरी खुराक दिये जाने के करीब एक महीने बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top