MUST KNOW

Important Dates January 2021: याद रखें जनवरी की ये खास तारीखें, भारत ही नहीं दुनिया के लिए है महत्व

january

जनवरी 2021 शुरू होने को है. जनवरी माह अपने आप में खास होता है क्यों​कि यह नए साल का पहला महीना होता है

List of Important Days in January 2021: जनवरी 2021 शुरू होने को है. जनवरी माह अपने आप में खास होता है क्यों​कि यह नए साल का पहला महीना होता है. इसके अलावा इसमें कुछ खास दिन भी पड़ते हैं. इन खास दिनों में त्योहारों समेत कई नेशनल व इंटरनेशनल डे शामिल हैं. इनका महत्व सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के लिए भी हैं. जनवरी 31 दिनों का महीना होता है और उसमें ऐसे 19 दिन शामिल हैं, जिनका अपना महत्व है. आइए जानते हैं 2021 के जनवरी माह में आने वाले ऐसे ही कुछ खास तारीखों के बारे में…

1 जनवरी- नए साल का पहला दिन
4 जनवरी- वर्ल्ड ब्रेल्स डे
6 जनवरी- वर्ल्ड वार ऑर्फन डे (विश्व युद्ध अनाथ दिवस)
9 जनवरी- प्रवासी भारतीय (NRI) दिवस
10 जनवरी- विश्व हिंदी दिवस
11 जनवरी- नेशनल रोड सेफ्टी वीक
12 जनवरी- राष्ट्रीय युवा दिवस
13 जनवरी- लोहड़ी
14 जनवरी- मकर संक्रांति, पोंगल, आर्म्ड फोर्सेज वेटेरन्स डे
15 जनवरी- आर्मी डे
18 जनवरी- नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (पोलियो दिवस)
20 जनवरी- गुरू गोविन्द सिंह जयंती
23 जनवरी- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती
24 जनवरी- अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस
25 जनवरी- राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
26 जनवरी- भारत का गणतंत्र दिवस
27 जनवरी- प्रलय के पीडि़तों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस
30 जनवरी- शहीद दिवस
31 जनवरी- विश्व कुष्ठ रोग दिवस

कुछ खास बातें

विश्व ब्रेल दिवस, नेत्रहीन या दृष्टिहीन लोगों के मानवाधिकारों का पूर्ण बोध कराने में कम्युनिकेशन के माध्यम के तौर पर ब्रेल लिपि के महत्व के बारे में जागरूकता के जश्न के रूप में मनाया जाता है. 4 जनवरी को ब्रेलि लिपि के जनक लुईस ब्रेल का जन्मदिन होता है. इसलिए इस दिन को यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली ने नवंबर 2018 में विश्व ब्रेल दिवस घोषित किया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में मनाया जाता है. इसी दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं. इस दिन को नारी शक्ति का प्रतीक मानकर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.

विश्व कुष्ठ रोग दिवस हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.

30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top