MUST KNOW

Bank Holidays: बैंक जाने से पहले चेक कर लें ये लिस्ट, जनवरी में पूरे 16 दिन रहेगी छुट्टी

नई दिल्ली: जनवरी महीने में अगर आपको बैंक (bank holidays) से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप अपनी प्लानिंग से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. जनवरी महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ 4 रविवार और एक नेशनल हॉलिडे (national holiday) शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हो सकती हैं..

कहां रहेगी 1 जनवरी की छुट्टी
आपको बता दें नए साल में चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल और शिलांग के सभी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 1 जनवरी 2021 को भारत के अन्य सभी प्रमुख शहरों में खुले रहेंगे. वहीं, नए साल के जश्न के लिए आइज़ॉल को 2 जनवरी को एक और छुट्टी मिलेगी.

1 जनवरी 2021- नए साल का दिन
2 जनवरी 2021 -नए साल का जश्न
3 जनवरी 2021- रविवार
9 जनवरी 2021- दूसरा शनिवार
10 जनवरी 2021- साप्ताहिक अवकाश (रविवार)
12 जनवरी 2021 – स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन
14 जनवरी 2021 – मकर संक्रांति / पोंगल / माघ संक्रांति
15 जनवरी 2021 – तिरुवल्लुवर दिवस / माघ बिहू और टुसू पूजा
16 जनवरी 2021 – उझावर थिरुनल
17 जनवरी 2021- रविवार
20 जनवरी 2021 – गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस
23 जनवरी 2021- चौथा शनिवार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन
24 जनवरी 2021- रविवार
25 जनवरी 2021-इमोइनु इरपा
26 जनवरी 2021- गणतंत्र दिवस
31 जनवरी 2021- रविवार

RBI ने नोट किया कि वर्ष 2021 के लिए, वर्ष के माध्यम से बैंक 40 दिनों से ज्यादा के लिए बंद रहेंगे. इन तारीखों में बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सामान्य रूप से एक्टिवेट रहेगी.

कैलेंडर देखकर करें प्लानिंग
आरबीआई ने अंतिम समय में परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों से कैलेंडर देखकर घर से निकलने की अपील की है. इसके अलावा कहा है कि बैंकों के अवकाश के बावजूद इन दिनों में मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग जारी रहेगी इसलिए ग्राहकों से अपील है कि वो बैंकिंग से जुड़े अपने काम इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर प्लान कर लें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top