NEWS

बेटियों की शादी के लिए सरकार देती है 51,000 रुपये की मदद, देखिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

shadi anudan yojna

गरीब परिवार की बेटियों की शादी में पैसों को लेकर कोई दिक्कत न आए, इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक योजना चला रही है. इस योजना के तहत बेटियों को शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. 

नई दिल्ली: गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद देने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक योजना है उत्तर प्रदेश की ओर से चलाई जा रही शादी अनुदान योजना (UP Shadi Anudan Yojana). इस योजना के तहत शादी लायक लड़कियों को 51,000 रुपये की मदद दी जाती है. 

कौन ले सकता है फायदा

who can avail benefit

इस योजना का आवेदन तब किया जा सकता है जब लड़की की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो. जिस लड़के से शादी होने जा रही है उसकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इस योजना के तहत एक परिवार से 2 लड़कियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं. योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक ,सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों को शामिल किया जायेगा  

योजना के लिए शर्तें

condition for scheme

1. आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए 
2. सालाना आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46800 रुपये और शहरी क्षेत्र के लिए 56400 से ज्यादा नहीं होना चाहिए 
3. शादी अनुदान योजना के लिए आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे का व्यक्ति होना चाहिए

शादी अनुदान योजना के लिए डॉक्यूमेंट्स

documents

आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आवेदनकर्ता को अपना आय प्रमाण पत्र दिखाना होगा साथ ही जिन दंपति की शादी हो रही है उनका आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए 

सरकारी बैंक में खाता जरूरी

need bank account

आवेदनकर्ता के पास बैंक का खाता नंबर होना अनिवार्य है ताकि उन्हें अनुदान की राशि सीधे बैंक में मिल सके, ये बैंक खाता सिर्फ किसी सरकारी बैंक में ही होना चाहिए और ये आधार से लिंक होना चाहिए. 

जाति प्रमाण पत्र भी जरूरी

cast certificate

आवेदक OBC/SC/ST कैटेगरी से है तो जाति प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है, अन्य कैटेगरी के लिए जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य नहीं रखा गया है

90 दिन का मिलता है वक्त

90 days deadline

सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि आवेदक तभी निकल सकता है जब उसकी बेटी की शादी हो. आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही किया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी

यहां करें अप्लाई

apply here

इस योजना का फायदा उठाने के लिए इस योजना के लिए तैयार यूपी सरकार की वेबसाइटड shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 
वेबसाइट के होम पेज पर नए रजिस्ट्रेशन के ऑपशन के नीचे आपको अपनी जाति के अनुसार नीचे दिए गए विकल्प में से एक विकल्प को चुनना होगा. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top