NEWS

बिना आधार कार्ड के भी मिल सकती है LPG पर सब्सिडी, जानें क्या करना होगा

गैस सिलिंडर की बुकिंग करने पर अब सब्सिडी सीधे बैंक खाते में भेज दी जाती है. इसके लिए आपके गैस कनेक्शन के साथ आधार कार्ड को भी लिंक करना बेहद जरूरी है. फिलहाल जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वह भी सब्सिडी पा सकते हैं.

Subsidies on LPG can be available without Aadhar card, know what to do

नई दिल्लीः सरकार LPG गैस की बुकिंग पर मिलने गैस सब्सिडी सीधे अकाउंट में देती है. वहीं इसके लिए आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी होता है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर किसी कारण ग्राहक आपने आधार कार्ड को बैंक या LPG कनेक्शन के साथ लिंक नहीं किया है तो भी आप गैस सब्सिडी के हकदार होते हैं.

सब्सिडी पाने के लिए क्या करें

आधार कार्ड के बिना गैस सब्सिडी पाने के लिए ग्राहक को अपनी गैस एजेंसी में जाकर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को बैंक खाता नंबर देना होगा. ऐसा करने से ग्राहक की सब्सिडी राशि सीधे उसके बैंक खाते में जमा हो जाएगी. यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए दी गई है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है और वह इससे उपभोक्ता योजना के फायदा उठा सकें.

इसके तहत ग्राहक को अपने बैंक खाते की जानकारी के साथ ही खाताधारक का नाम, बैंक खाता संख्या और बैंक की ब्रांच का आईएफएससी कोड और 17 अंकों की एलपीजी कंज्यूमर आईडी देना होगा.

LPG को आधार से ऐसे लिंक करें

अपने LPG कनेक्शन को आधार से लिंक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर नंबर 1800 2333 555 पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद कस्टमर केयर ऑफिसर को अपना आधार नंबर बताकर इसे अपने LPG कनेक्शन के साथ लिंक कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top