गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और फ्यूल के टाइप को बताने वाले कलर कोडेड स्टिकर्स लगे होना अनिवार्य है.
गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और फ्यूल के टाइप को बताने वाले कलर कोडेड स्टिकर्स लगे होना अनिवार्य है. व्हीकल पर ये दोनों चीजें नहीं होने पर जुर्माना लग सकता है. सरकार ने एक अप्रैल 2019 से सभी मोटर वाहनों पर टेंपर प्रूफ, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य की थी. दिल्ली में परिवहन विभाग ने व्हीकल्स पर HSRP और फ्यूल टाइप स्टिकर्स लगे हैं कि नहीं, इसकी चेकिंग करना शुरू किया है. दिल्ली में जिन व्हीकल्स पर ये दोनों चीजें नहीं हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
अगर आपकी कार या स्कूटर/मोटरसाइकिल या कमर्शियल व्हीकल पर HSRP और फ्यूल टाइप स्टिकर नहीं है और आप इसे लेना चाहते हैं तो ऐसा ऑनलाइन हो सकता है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में HSRP और कलर कोडेड स्टिकर्स की होम डिलीवरी भी शुरू की गई है. HSRP और फ्यूल टाइप स्टिकर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रॉसेस इस तरह है-
- bookmyhsrp.com पर जाएं.
- कार, टूव्हीलर, थ्री व्हीलर, 4 व्हीलर, हैवी मोटर व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल, इनमें से अपनी गाड़ी की कैटेगरी चुनें.
- गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नाम डालें. जैसे- मारुति सुजुकी, बजाज, पियाजियो, महिन्द्रा आदि.
- अब राज्य का चुनाव करें (दिल्ली या उत्तर प्रदेश)
- अपने शहर में डीलरशिप चुनें.
- गाड़ी में कौन सा फ्यूल चलता है, उसका प्रकार चुनें. जैसे पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या सीएनजी पेट्रोल
- कुछ डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर, पता आदि भरें.
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे निर्धारित स्पेस में डालें.
- इसके बाद व्हीकल बुकिंग की डिटेल्स की जरूरत होगी.
- सभी डिटेल्स भरे जाने के बाद, अगर आपने होम डिलीवरी चुनी है तो पोर्टल HSRP और स्टिकर्स की डिलीवरी की डिटेल्स कन्फर्म करेगा.
- पेमेंट से पहले HSRP बुकिंग, डीलर और डिलीवरी की डिटेल्स आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजी जांएगी.
अलग-अलग व्हीकल्स के लिए HSRP की कीमत
टूव्हीलर के मामले में
– सामान्य टूव्हीलर्स के लिए 320-380 रुपये + GST (18%)
– इंपोटेर्ड/हाई एंड बाइक्स के लिए 400-500 रुपये + GST (18%)
कुछ डीलरशिप ऑफलाइन भी HSRP उपलब्ध कराती हैं. ऑफलाइन कीमत फोर व्हीलर्स के मामले में 600-1100 रुपये और टूव्हीलर के लिए 300-400 रुपये है.