भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अपनी विपक्षी टीम के आगे घुटने टेक दिए हैं.
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आमने-सामने हैं. भारत की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का लक्ष्य मिला है.
भारत को 89 रन की बढ़त
टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी थी, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे. भारत महज 89 रन की लीड हासिल कर पाया.
कोहली भी फ्लॉप
इस साल की आखिरी पारी खेल रहे विराट कोहली आज कुछ कमाल नहीं कर पाए. पैट कमिंस ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट करा दिया.
रहाणे पवेलियन वापस
टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी आज बिना खाता खोले आउट हो गए. जोश हेजलवुड ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पुजारा नाकाम
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, चेतेश्वर पुजारा बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौट गए हैं. उन्हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया.
बुमराह आउट
जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली ने काफी उम्मीदों के साथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. उन्हें मिशेल स्टार्क ने 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया.
1000 क्लब में मयंक
टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो भारत की तरफ से सबसे तेज इस आंकड़े को छूने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 19 पारियां खेलकर 1000 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिन पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन.