FINANCE

अब कभी भी करें पैसे ट्रांसफर, आज आधी रात से 24 घंटे काम करेगी RTGS सर्विस

rbi-removes-charges-on-rtgs,-neft-transactions:-central-bank's-decision-will-give-a-much-needed-boost-to-digital-transactions

RTGS आज रात 12ं:30 बजे से 24×7 काम करना शुरू कर देगा. इससे बड़े ट्रांजैक्शन करने वालों को घड़ी देखकर पैसे भेजने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वो जब चाहें पैसे चुटकियों में ट्रांसफर कर सकेंगे. 

नई दिल्ली: अब आपको ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर (Online money transfaer) करने के लिए दिन, रात या समय नहीं देखना होगा. आज रात 12:30 बजे से ही ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांसफर की RTGS (Real Time Gross Settlement System) सर्विस 24 घंटे 365 दिन काम करना शुरू कर देगी. 

आज रात से 24 घंटे RTGS सुविधा 

रिजर्व बैंक के मुताबिक, आज रात साढ़े 12 बजे यानि मध्य रात्रि 12:30 बजे से RTGS सर्विस हर वक्त मौजूद होगी. भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं. 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़े हुए है. RTGS के जरिए हर दिन 4 लाख करोड़ रुपए के 6 लाख से ज्यादा के ट्रांजैक्शन होते हैं. 

अबतक क्या था सिस्टम

अबतक RTGS के जरिए आप सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पैसों का लेन देन कर सकते थे, वो भी बैंकिंग के कामकाजी दिनों. शनिवार को यह सुविधा सिर्फ 2 बजे तक होती थी. महीने के दूसरे और चौथे शनिवार, बैंक हॉलिडे, पब्लिक हॉलिडे और रविवार को कोई लेनदेन नहीं होता था.  

क्या है RTGS?

RTGS मतलब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट, इसका इस्तेमाल बड़ी धनराशि को ट्रांसफर करने में होता है. NEFT के जरिए आप 2 लाख रुपये तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, RTGS में कम से कम 2 लाख से ऊपर की रकम ट्रांसफर की जाती है, इसके लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है. NEFT के मुकाबले RTGS काफी तेज होता है, इसमें पैसा तुरंत एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर होता है, जबकि NEFT ट्रांसफर में थोड़ा वक्त लगता है. RTGS सर्विस का इस्तेमाल कोई भी अकाउंट होल्डर कर सकता है. 

कब हुई थी RTGS की शुरुआत 

26 मार्च 2004 को RTGS की सर्विस शुरू की गई थी. पहले ये सुविधा सिर्फ 4 बैंकों में थी. अब इससे 237 बैंक्स, वित्तीय संस्थान जुड़े हैं. जिससे रोजाना 4.17 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन रोजाना होता है. अकेले नवंबर 2020 में RTGS से 57.96 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ. 

RTGS पर चार्ज?

RTGS सर्विस काफी सुविधाजनक और तेज है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी कीमत चुकानी होती है. हर बैंक के अपने हिसाब से इस पर चार्ज लेता है. ये चार्ज पैसा भेजने वाले पर लगता है, पैसा पाने वाले को कोई चार्ज नहीं देना होता. इसमें 2 लाख लेकर 5 लाख रुपये तक पैसा भेजने पर 30 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है. 5 लाख से ऊपर की रकम भेजने पर 55 रुपये तक चार्ज लगता है. ये चार्ज अलग भी हो सकता है, इसके लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top