कैंसर के मरीज रोजाना इस आयुर्वेदिक औषधियों से बने जूस का सेवन करें तो विशेष लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कैंसर की बीमारी से ठीक हो चुके लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक हर 10 में से एक भारतीय को कैंसर होने की आंशका बनी रहती है। ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, मुंह का कैंस, फेफड़ों का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, बोन कैंसर, स्किन कैंसर, ब्रेन कैंस, प्रोस्टेट कैंसर, पैनक्रियाटिक कैंसर जैसे कई तरह के होते हैं। जिनके बारे में सही समय में जानकर योगासन और घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
स्वामी रामदेव के अनुसार अगर कैंसर के मरीज रोजाना इस आयुर्वेदिक औषधियों से बने जूस का सेवन करें तो विशेष लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कैंसर की बीमारी से ठीक हो चुके लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं। इससे वह दोबारा इस रोग के शिकार नहीं होगे। इसके साथ ही कई अन्य बीमारियों से भी बचाव होगा।
10 में से 1 भारतीय को कैंसर का खतरा, स्वामी रामदेव से जानिए इस जानलेवा बीमारी का कारगर इलाजजूस बनाने के लिए सामग्री
जूस बनाने के लिए सामग्री
- आधा कटोरी एलोवेरा का पल्प
- एक से डेढ़ फिट गिलोय की डंडल
- थोड़ी ताजी व्हीट ग्रास
- एक छोटा सा टुकड़ा कच्ची हल्दी
- तुलसी 11-21 पत्ते
- नीम के 7-11 पत्ते
- आधा कप गौधन अर्क
- थोड़ा सा पानी
गुड़ के साथ ठंड में जरूर खाएं ये 5 चीजें, कब्ज के अलावा वायरल इंफेक्शन से भी रहेंगे दूरऐसे बनाएं ये जूस
सबसे पहले इन सभी समाग्रियों को इमामदत्ता में कूट लें या फिर ग्राइंडर में डालकर गौधन अर्क और थोड़ा सा पानी भी डाल कर पीस लें। अब साफ कपड़े या छन्नी से इसे छान लें। आपका औषधिय गुणों से भरपूर जूस बनकर तैयार है। रोजाना खाली पेट इसका सेवन करें।
कैंसर के मरीज अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय
- शीलासिंदु 2-4 ग्राम, तामभस्म 1-2 स्वर्ण वसंत मालती 2, हिरक भस्म 1 ग्राम, प्रवाल पंचामृत, कांचनार को मिलाकर इसका सेवन करे।
- दूध में हल्दी और शीलाजीत का सेवन करे।
- सुबह 2 ग्राम हल्दी का सेवन करे।
- गौधन अर्क पिएं।