Corona Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, देश में अब तक 92,53,306 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 72 हजार 293 एक्टिव केस हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है. तेजी से नीचे जाते कोरोना के ग्राफ ने राहत जरूर दी है लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 31,521 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 412 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 97 लाख 67 हजार 371 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 92 लाख 53 हजार 306 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 72 हजार 293 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 41 हजार 772 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,22,959 कोरोना जांच की गई है.
राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 2463 नए मरीज सामने आए जबकि 50 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में नए मरीज आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 99 हजार 575 हो गई है. इनमें 20 हजार 546 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 69 हजार 216 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9813 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 4981 नए केस, 75 की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 4981 लोग संक्रमित हुए जबकि इस दौरान 75 लोगों की मौत हो गई. नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 64 हजार 348 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी भी 73 हजार 166 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 42 हजार 191 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 902 हो गई है
मध्यप्रदेश में कोरोना के 1272 नए केस, 8 की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1272 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए मरीजों की कुल संख्या 2,18,574 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,366 हो गई है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और दमोह एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.
हरियाणा में कोरोना से 26 और मरीजों की मौत
हरियाणा में कोविड-19 से 26 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार को मृतकों की संख्या 2,650 पर पहुंच गई. राज्य में संक्रमण के 1,400 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 2,48,079 हो गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 11,733 मरीज उपचाराधीन हैं और ठीक होने की दर 94.20 प्रतिशत है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,279 नए मामले
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,279 नए मामले सामने आए जबकि 20 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,96,563 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,900 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 3,218 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 8,61,588 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.