NEWS

Flipkart TV Days: 27 हज़ार की Smart TV को सिर्फ 11,999 रुपये में लाएं घर, आज है आखिरी दिन

Flipkart TV Days में ग्राहक Smart TV पर 65% की छूट पा सकते हैं. आइए जानते हैं कितनी सस्ती कीमत में आप भी खरीद सकते हैं स्मार्ट टीवी…

अगर आप नई स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. फ्लिपकार्ट पर Flipkart TV Days चल रही है, जिसकी आखिरी दिन आज (9 दिसंबर) है. सेल की शुरुआत 6 दिसंबर को हुई थी, और यहां से ग्राहक Smart TV पर 65% की छूट पा सकते हैं. सेल में टीवी को अलग-अलग साइज़ में लिस्ट किया गया है, जिससे ग्राहकों के लिए सहुलियत होगी. आइए जानते हैं कितनी कीमत में आप भी खरीद सकते हैं स्मार्ट टीवी…

32 इंच की टीवी पर भारी छूट
सेल में Sony Bravia R202G (32 इंच) को 19,990 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं Nokia की Ready LED Smart Android TV को 19,999 रुपये के बजाए 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

बात करें iFFalcon by TCL HD Readly LED Smart एंड्रॉयड TV को 26,990 रुपये के बजाए सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी कि ग्राहकों को इसपर 55% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

40/43 इंच की TV को भी सस्ते में खरीदें
सेल में मोटोरोला Revou (43 इंच) Ultra HD 4k LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को 35,999 रुपये बजाए 31,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं iFFALCON by TCL 43 इंच अल्ट्रा HD (4k) LED स्मार्ट TV को 76,990 रुपये के बजाए 26,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

बात करें Micromax (43 इंच) Full HD LED TV की तो सेल में इसे 42,990 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में घर लाया जा सकता है.

50 इंच की TV पर डिस्काउंट
सेल में Philips की Ultra HD (4k) LED Smart TV को 1,05,990 रुपये के बजाए 39,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं Samsung Series 5 (49 इंच) Full HD LED TV को 66,900 रुपये में नहीं बल्कि 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top