OFFICENEWS

Google ने जारी की लिस्ट, देखें 2020 के Best Android Apps और Best Android Games

गूगल (Google) ने साल 2020 के बेस्ट एंड्रॉयड ऐप और बेस्ट गेम्स ऐप की लिस्ट जारी कर दी है. आइए देखें पूरी लिस्ट…

गूगल (Google) ने साल 2020 के बेस्ट एंड्रॉयड ऐप और बेस्ट गेम्स ऐप की लिस्ट जारी कर दी है. हर साल कंपनी Google Play Best की लिस्ट जारी करती है. इस साल Google Play Best of 2020 जारी कर दिया गया है. गूगल हर साल यह लिस्ट अपने Play Store पर मौजूद ऐप्स के प्रदर्शन और डाउनलोड के आधार पर जारी करता है. गूगल ने इस साल तीन कैटेगरी में लिस्ट जारी की है, जिनमें बेस्ट ऐप्स, गेम्स ऑफ द ईयर और चॉइस अवॉर्ड 2020 शामिल हैं. गूगल की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, Sleep stories for calm sleep– Meditate with Wysa को साल 2020 का बेस्ट ऐप (Best App for 2020) का खिताब मिला है, जबकि Legends of Runeterra को 2020 का बेस्ट गेम का खिताब दिया गया है.

यूज़र्स च्वाइस विनर्स ऐप की बात करें तो इसमें World Cricket championship 3- WCC3 और Microsoft Office: Word, Excel, PowerPoint जैसे ऐप्स शामिल हैं. इस लिस्ट में अलग अलग कैटिगरीज के बेस्ट ऐप्स के बारे में बताया गया है, जिसे लोगों द्वारा इस साल सबसे अधिक पसंद किया गया है.

आइए देखें पूरी लिस्ट…
Best apps for Fun की लिस्ट: Free Audio Stories, Books, Podcasts- Pratilipi FM, Moj Short Video App, MX TakaTak, Reface और VITA को मिला है. Best apps for Personal Growth की लिस्ट: apna- Job Search, Job Groups, Rozgaar, Bolkar Indian Audio Question Answer GK education, Mindhouse- Modern Meditation, MyStore- Create your Online Dukaan in 15 seconds, Writco- Publish & Write Stories, Poems और Quotes को मिला है.
Best apps for Everyday Essentials की लिस्ट: Koo: Follow Interesting Indians, Microsoft Office, The Pattern, Zelish: 1K Recipes, Meal Plan and Grocery Shopping और ZOOM Cloud Meetings का नाम शामिल है.

Best Hidden Gems की लिस्ट: इस साल ये खिताब Chef Buddy, Finshots, Flyx, goDutch, pense splitting app, Sleep stories for calm sleep और Meditation by Wysa को मिला है.

Best Games of 2020: इस साल ये खिताब Legends of Runeterra गेम को मिला है.

Best indie Game का खिताब Maze Machina, Cookies Must Die के अलावा Reventure, Motorsport Manager Racing और Sky: Children of the Light को मिला है.

Best Casual की  कैटेगरी में EverMerge, Asian Cooking Star के अलावा SpongeBob: Krusty Cook-Off, Harry Potter: Puzzles and Spells और Tuscany Villa को शामिल किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top