नई दिल्ली: प्रीपेड मोबाइल (Prepaid Mobile) ग्राहकों के लिए सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक धामाकेदार ऑफर लेकर आई है. निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स (Private Telecom Operators) को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी का ये प्लान जबर्दस्त है. आइए बताते हैं क्या है प्लान और ऑफर
एक खामी भी है इस प्लान में
बीएसएनएल की सबसे बड़ी खामी 4G सर्विसेज का ना होना है. यही एक वजह है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से बीएसएनएल पीछे है. प्राइवेट कंपनियों के पास 400 रुपये के आसपास 3 जीबी प्रतिदिन डेटा देने वाले प्रीपेड प्लान हैं. वहीं बीएसएनएल यह सुविधा 250 रुपये से कम में ऑफर कर रही है.
रोजाना मिलता है 3GB डेटा
डेटा की बात करें तो BSNL के प्रीपेड ग्राहक हर दिन 3 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. डेली डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है.
क्या मिलेगा फायदा इस प्लान में
STV 247 बीएसएनएल का एक बेहतरीन प्रीपेड पैक है. इसमें लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड फ्री मिनट्स मिलते हैं. हालांकि, इसमें 250 मिनट प्रतिदिन की FUP लिमिट है. इसके अलावा हर दिन 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.
247 रुपये का धमाकेदार रिचार्ज प्लान
BSNL ने कई बार 200 रुपये से कम में 3 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया है. लेकिन इस बार सरकारी कंपनी ने 247 रुपये वाला रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लॉन्च किया है.