MUST KNOW

TikTok से हटने वाला है बैन? फटाफट जानें इस चीनी ऐप्स से जुड़ा अपडेट

नई दिल्ली: चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप (Short Video App) टिकटॉक (Tiktok) को बंद हुए चार महीने से ज्यादा हो चुके है. इस बीच कई देसी शॉर्ट वीडियो ऐप्स लॉन्च हो चुके हैं. लेकिन टिकटॉक के फैन और यूजर्स अभी भी नए ऐप्स पर कम ही माइग्रेट हुए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि PUBG की तरह ही TikTok भी भारत में कमबैक कर सकती है. जानिए क्या है नया अपडेट…

120 मिलियन से ज्यादा हैं एक्टिव यूजर्स

2019 में मिले आंकड़ों के अनुसार भारत में टिकटॉक के 120 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. 2019 में फ्री ऐप्स के हिसाब से टिकटॉक दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है. 

2000 से ज्यादा हैं कर्मचारी

गौरतलब है कि TikTok की पेरेंट कंपनी Bytedance में सैकड़ों भारतीय कर्मचारी काम कर रहे हैं. TikTok और Helo दोनों ही कंपनी को मिलाकर लगभग 2000 कर्मचारी हैं. 

TikTok हेड ने कर्मचारियों को किया ईमेल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक TikTok इंडिया हेड निखिल गांधी ने भारत में कर्मचारियों को एक ईमेल किया है. इस मेल में उम्मीद जताई गई है कि TikTok की भारत में वापसी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. 

वापसी का जताया भरोसा

टेक साइट गिजबोट के अनुसार अब TikTok भी वापस आ सकती है। चीनी ऐपने यकीन जताया है कि सरकार से बातचीत करके इस ऐप पर लगा बैन हटवाया जा सकता है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top