नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को दहलाने की बड़ी साजिश को दिल्ली पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है और 2 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से है और दोनों की दिल्ली में धमाका करने की साजिश थी.
खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल की पूछताछ जारी
गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल की संयुक्त टीम दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. दोनों की पहचान जम्मू-कश्मीर बारामुला के अब्दुल लतीफ मीर और कुपवाड़ा के मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है. उनके पास से पिस्तौल और कारतूस जब्त किए गए हैं.
सराय काले खां से किया गया गिरफ्तार
ऑपरेशन का संचालन डीसीपी (स्पेशल) संजीव यादव ने किया. उन्होंने टीओआई को बताया, ‘सूचना के आधार पर आतंकियों को पकड़ने के लिए दिल्ली के सराय काले खां के मिलेनियम पार्क के पास ट्रैप लगाया गया. सोमवार रात लगभग 10.15 बजे पुलिस ने दोनों संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं.