Two Wheeler Loan best interset rates: शनिवार को दिवाली का त्योहार है. इस मौके पर कई लोग नई चीजें घर लाते हैं. बहुत से लोग दिवाली पर अपने लिए नया स्कूटर, बाइक जैसे दोपहिया वाहन खरीदते हैं. इसमें बैंक भी उनकी लोन देकर मदद करते हैं. आप भी अगर स्कूटर, बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और उसके लिए लोन की जरूरत है, तो किसी बड़े बैंक से लोन ले सकते हैं. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक आदि तमाम बड़े बैंक लोन ऑफर कर रहे हैं. आइए इन लोन पर लगने वाले ब्याज को जानते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
टू-व्हीलर लोन- 16.05 फीसदी सालाना (1 साल की MCLR से 9.05 फीसदी ज्यादा)
सुपर बाइक लोन स्कीम- 10.25 फीसदी सालाना (1 साल की MCLR से 3.25 फीसदी ज्यादा)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
सैलरी पाने वाले व्यक्ति के लिए- 9.55 फीसदी सालाना (RLLR से 2.75 फीसदी ज्यादा)
सैलरी पाने वाले व्यक्ति के अलावा जैसे बिजनेसमैन-10.05 फीसदी सालाना (RLLR से 3.25 फीसदी ज्यादा)
PNB पावर राइड स्कीम (महिलाओं के लिए टू-व्हीलर लोन)- 8.70 फीसदी सालाना (RLLR से 1.90 फीसदी ज्यादा)
HDFC बैंक
टू व्हीलर लोन- 20.90 फीसदी सालाना
सुपर बाइक लोन- 11.99 फीसदी सालाना
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक में टू व्हीलर लोन पर ब्याज दर न्यूनतम 10.80 फीसदी और अधिकतम 28.30 फीसदी सालाना है.
कैनरा बैंक
महिलाओं के लिए टू-व्हीलर लोन पर ब्याज दर 10 फीसदी से लेकर 13.90 फीसदी सालाना है. दूसरे ग्राहकों के लिए टू-व्हीलर लोन पर ब्याज दर 10.05 फीसदी से लेकर 13.90 फीसदी सालाना है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
700 से ज्यादा CIBIL स्कोर- 9.90 फीसदी सालाना
700 से कम CIBIL स्कोर- 10.00 फीसदी सालाना