नई दिल्ली: धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप भी धनतेरस या दिवाली में सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप सोने की शुद्धता को लेकर धोखा न खा जाएं. हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं सोना खरीदने के कुछ आसान से टिप्स जिससे आपकी धनतरेस की शॉपिंग भी शुभ हो.
सोने की शुद्धता को चेक करें
सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए कि जो सोना आप खरीद रहे हैं वो कितना शुद्ध है. सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 16 कैरेट में आता है. अब आप जानिए कि कैरेट क्या होता है. दरअसल सोना में कैरेट का मतलब उसकी शुद्धता से है. जैसे अगर आप 24 कैरेट सोना खरीदते हैं तो ये सबसे शुद्ध सोना माना जाएगा. अगर आप 22 कैरेट का सोना खरीदते हैं तो उसमें 91.66 प्रतिशत ही सोना है. जबकि 18 कैरेट के सोने में 75 प्रतिशत सोना होता है.
शुद्धता के आधार पर तय होता है रेट
जब भी आप सोना खरीदने जाएं तो सबसे पहले ये चेक करके निकलें की सर्राफा बाजार में उसका रेट क्या चल रहा है. इसके लिए आप IBJA की वेबसाइट https://ibjarates.com पर जा सकते हैं. यहां पर सोने के हर कैरेट का रेट दिया होता है. IBJA की वेबसाइट पर दिया गया रेट पूरे देश के लिए होता है. लेकिन वेबसाइट पर दिए गए भाव में 3 परसेंट का GST शामिल नहीं होता है, वो आपको अलग से जोड़कर देखना होगा.
हॉलमार्क वाले गहने ही खरीदें
एक बाद याद रखें कि 24 कैरेट सोने से कभी भी ज्वेलरी नहीं बनाई जाती, हमेशा 22 कैरेट या इससे नीचे की शुद्धता वाले सोने से ही ज्वेलरी बनाई जाती है. 24 कैरेट सोने में सिक्के और बार आते हैं. ज्वेलरी शॉप में आम तौर पर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें शुद्धता 91.6 प्रतिशत होती है. अगर आप सोने की शुद्धता की गारंटी चाहते हैं तो हॉलमार्क वाले गहने ही खरीदें. इसका दूसरा फायदा भी है कि, अगर आप कभी अपनी ज्वेलरी को दोबारा बेचना चाहते हैं तो हॉलमार्किंग की वजह से आपको उस ज्वेलरी की मार्केट वैल्यू मिलती है. इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें.
A. कैरेट से गोल्ड की कीमत ऐसे तय होती है
24 कैरेट एक मानक है जो सबसे शुद्ध सोने के लिए होता है. अब मान लीजिए आपको 1 कैरेट गोल्ड की शुद्धता चाहिए तो 1/24 होगा.
इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के लिए
22/24 x 100 = 91.66
यानि 22 कैरेट की ज्वेलरी में 91.66 शुद्ध गोल्ड है.
मान लीजिए 24 कैरेट गोल्ड का रेट अभी 50708 है. जब आप ज्वेलर्स के पास जाएंगे तो 22 कैरेट सोने का रेट ऐसे तय होगा
50708/24 x 22 = 46482 रुपये होगा.
इसी तरह 18 कैरेट सोने का भाव भी तय होगा
50708/24 x 18 = 38031
B. ज्वेलरी की कीमत ऐसे तय होती है
ये तो रहा गोल्ड रेट को केलकुलेट करने का तरीका. अब मान लीजिए आप कोई ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो उसका भाव कैसे तय होगा. मान लीजिए ज्वेलर ने 22 कैरेट गोल्ड का रेट लगा रखा है 46482 रुपये प्रति 10 ग्राम, लेकिन आपकी ज्वेलरी का वजन है 8.4 ग्राम. ऐसे में आपकी ज्वेलरी की क्या कीमत होगी समझिए
10 ग्राम सोने का भाव = 46482 रुपये
1 ग्राम सोने का भाव = 4648.2 रुपये
8.4 ग्राम सोने का भाव = 4648.2 x 8.4
= 39044.88 रुपये/10 ग्राम
मेकिंग चार्ज 10 परसेंट मान लीजिए
39044.88 का 10 परसेंट हुआ = 3904 रुपये
गोल्ड ज्वेलरी का दाम हुआ = 39044 + 3904
= 42948 रुपये
3% GST जोड़ दीजिए = 42948 का 3% = 1288 रुपये
ज्वलेरी का फाइनल दाम = 42948 + 1288
= 44236 रुपये/10 ग्राम
ये वो तरीका है जिससे आप गोल्ड ज्वेलरी की कीमत को बिल्कुल सही सही कैलकुलेट कर सकते हैं, और शुद्धता को लेकर भी आप अलर्ट रहेंगे.