Samvat 2077 Investment: संवत 2076 की बात करें तो इस साल शेयर बाजार में बहुत कुछ देखने को मिला. इस संवत के पहले कुछ महीनों में जहां शेयर बाजार में जमकर रैली देखने को मिली, वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते बाजार कई महीनों के निचले स्तर पर आ गया. संवत 2076 में ही शेयर बाजार ने कोरोना महामारी को मात देकर एक बार फिर अपना रिकॉर्ड हाई बनाया. जनवरी में सेंसेक्स और निफ्टी ने हाई बनाया, लेकिन 24 मार्च को सेंसेक्स 25638.9 और निफ्टी 7511 के निचले स्तरों पर आ गए. वहीं, 9 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर 42,645 और 12,453 का रिकॉर्ड हाई बनाया.
अब एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कोविड 19 का असर बाजार से खत्म हो चुका है. आगे अर्थव्यवस्था में ग्रोथ के साथ शेयर बाजार में भी रैली रहेगी. हालांकि बीच बीच में कुछ करेक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे में नए साल संवत 2077 में आप भी बाजार की इस रैली का फायदा उठा सकते हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने इस दिवाली के पहले निवेया के लिए कुछ शेयर चुने हैं. अपने मजबूत फंडामेंटल के चलते ये शेयर अगले एक साल यानी अगली दिवाली 50 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. हमने आपको यहां ऐसे ही 15 शेयरों के बारे में जानकारी दी है.
जुबिलेंट लाइफ साइंस
लक्ष्य: 850 रुपये
करंट प्राइस: 689 रुपये
रिटर्न: 23%
सिप्ला
लक्ष्य: 925 रुपये
करंट प्राइस: 765 रुपये
रिटर्न: 21%
गुजरात गैस
लक्ष्य: 360 रुपये
करंट प्राइस: 313 रुपये
रिटर्न: 15%
आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल
लक्ष्य: 210 रुपये
करंट प्राइस: 150 रुपये
रिटर्न: 40%
ITC
लक्ष्य: 225 रुपये
करंट प्राइस: 173 रुपये
रिटर्न: 30%
*सलाह: ICICI डायरेक्ट
बैंक आफ बड़ौदा
लक्ष्य: 55 रुपये
करंट प्राइस: 46 रुपये
रिटर्न: 20%
डॉ रेड्डीज
लक्ष्य: 6050 रुपये
करंट प्राइस: 4888 रुपये
रिटर्न: 24%
एयरटेल
लक्ष्य: 684 रुपये
करंट प्राइस: 473 रुपये
रिटर्न: 23%
Firstsource साल्यूशंस
लक्ष्य: 90 रुपये
करंट प्राइस: 74 रुपये
रिटर्न: 22%
HPCL
लक्ष्य: 280 रुपये
करंट प्राइस: 207 रुपये
रिटर्न: 35%
*सलाह: एमके ग्लोबल
SBI
लक्ष्य: 300 रुपये
करंट प्राइस: 220 रुपये
रिटर्न: 36%
हीरो मोटोकॉर्प
लक्ष्य: 3700 रुपये
करंट प्राइस: 2955 रुपये
रिटर्न: 25%
इंफोसिस
लक्ष्य: 1355 रुपये
करंट प्राइस: 1135 रुपये
रिटर्न: 20%
अल्ट्राटेक सीमेंट
लक्ष्य: 5600 रुपये
करंट प्राइस: 4623 रुपये
रिटर्न: 21%
ICICI बैंक
लक्ष्य: 525 रुपये
करंट प्राइस: 464 रुपये
रिटर्न: 13%