दिवाली नजदीक है. कई लोगों ने इस दिवाली पर नई कार खरीदने का प्लान कर रखा होगा. अगर आप भी फेस्टिव सीजन में कार घर लाना चाहते हैं और रेनॉ (Renault) का कोई मॉडल पसंद कर रखा है तो इसे 70000 रुपये तक के फायदों के साथ खरीद सकते हैं. रेनॉ की Duster, Kwid और Triber कारों पर नवंबर माह का ऑफर चालू है. मिल रहे फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल हैं. कंपनी की यह पेशकश 30 नवंबर 2020 तक मान्य है.
Duster
Renault Duster के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर पूरे भारत में 70000 रुपये तक के फायदे लागू हैं. फायदों में फायदों में 50000 रुपये का कैश बेनिफिट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट (केवल RXS और RXZ वेरिएंट पर) और 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. कैश बेनिफिट डस्टर के केवल RXE वेरिएंट पर उपलब्ध है. डस्टर RXE वेरिएंट पर केवल 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 50000 रुपये का कैश बेनिफिट ही मिलेगा. वहीं डस्टर के 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 45000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसके अलावा 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है. फायदों में 25000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट (केवल RXS व RXZ वेरिएंट पर) और 20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट शामिल हैं.
20000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ डस्टर लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 15000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 30000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है. Renault Duster की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू हो रही है.
Kwid
Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से शुरू है. इस कार की खरीद पर 40000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. फायदों में क्विड के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज में नई रेनॉ क्विड लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. क्विड के STD और RXE 0.8L वेरिएंट पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही लागू है. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस लागू है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है.
Triber
Triber पर पूरे भारत में 30000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इन फायदों में Triber के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट शामिल हैं. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ Triber लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट रहेगा. Triber के RXE वेरिएंट्स पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट लागू होगा. इसके अलावा ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 4000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट ऑफर या रूरल ऑफर में से किसी एक का फायदा ही लिया जा सकता है. Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये से शुरू है.