नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में NGT ने 30 नवंबर तक पटाखों पर पूरी तरह रोक लगा दी है. ट्रिब्यूनल ने कहा कि जिन राज्यों में एयर क्वालिटी ठीक है, वहां रोक नही है.
NGT ने राज्यों को भेजा था नोटिस
बता दें कि NGT ने इससे पहले याचिका पर सुनवाई करते हुए चार राज्यों और पर्यावरण मंत्रालय को नोटिस भेजा था. इस नोटिस में पटाखों पर प्रतिबंध वाली याचिका पर जवाब मांगा गया था. सूत्रों के मुताबिक राज्यों ने अपना जवाब NGT में जमा करवा दिया है. जिसके बाद ट्रिब्यूनल ने आज इस मुद्दे पर फैसला सुनाया था.
लोगों को भारी न पड़ जाए लापरवाही
एक तरफ दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण और कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बाजारों में लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है. लोग कोरोना का खौफ पीछे छोड़कर शॉपिंग करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.
कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकाल का रखें ध्यान: डॉ एम सी मिश्रा
एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर एम सी मिश्रा कहते हैं कि देश अनलॉक हो रहा है. लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में मेट्रो में भीड़ बढ़नी तो लाजमी है. लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रोटोकाल का पूरा ख्याल रखना भी बेहद ज़रूरी है.