EDUCATION

बैंकों में निकली है बंपर वैकेंसी, इन Apps से क्रैक करें Bank Exams

big-jobs-at-hand-for-modi-2-0:-employment-generation,-education,-labour-reforms

नई दिल्ली: इन दिनों बैंकों (Banks) में बंपर वैकेंसी निकली हुई है. आईबीपीएस ( Institute  of Banking Personnel Selection) ने हाल ही में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (specialist officer), प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (Probationary Officer/ Management Trainee) आदि पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप बैंक एग्जाम्स (Bank Exams) की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ ऐप्स की मदद ले सकते हैं. इससे एग्जाम्स को क्रैक करना आपके लिए आसान हो जाएगा.

बैंक एग्जाम टुडे (BankExamsToday)
बैंकिंग एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह ऐप उपयोगी हो सकता है. इसमें तैयारी के लिए वीडियो लेक्चर्स (video lectures), क्विज, ई-बुक्स, नोट्स और मॉक टेस्ट (mock test) की सीरीज आदि मिल जाएंगे. खासकर आईबीपीएस एसओ (IBPS SO) की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है.

इसके अलावा, आरबीआई ग्रेड बी, नाबार्ड, सेबी आदि एग्जाम्स की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भी इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें प्रत्येक दिन 20-25 मिनट्स के दो वीडियो क्लासेज मिलेंगे. इसके अलावा, वीडियो लेक्चर के प्रिंटेबल नोट्स, टॉपिक्स वाइज क्विज, डाउट क्लियरिंग सेसंस (doubt clearing sessions), सब्जेक्स से जुड़े फ्री मॉक टेस्ट, डेली क्विज आदि की सुविधा है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.solodroid.gkdigest&hl=en_IN&gl=US
 
क्रैकु (Cracku)
अगर आप आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk), पीओ आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो यह ऐप आपके काम का हो सकता है. यह टेस्ट प्रिपरेशन प्लेटफॉर्म है, जिससे आपको SBI PO, IBPS Clerk, IBPS-RRB, RBI एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी. अगर रियल एग्जाम से पहले रियल टेस्ट देना चाहते हैं, तो यहां पर मॉक टेस्ट (mock tests) की सुविधा भी है.

इसके अलावा, डेली जीके टेस्ट (Daily GK test), पिछले वर्षों के सॉल्व्ड क्वैश्चंस पेपर्स (solved question papers), रीजनिंग पजल्स और क्विज, सेंपल टेस्ट पेपर, नोट्स आदि मिल जाएंगे. फ्री मॉक टेस्ट के साथ पेड मॉक टेस्ट की भी सुविधा है. यहां पर मॉक टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद रियल टेस्ट की तरह ही पर्सेंटाइल मिलता है, जिससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि तैयारी किस स्तर की है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cracku.app&hl=en_IN&gl=US

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top