MUST KNOW

दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या चार करोड़ 78 लाख के पार, अब तक 12 लाख 19 हजार से ज्यादा की मौत

Coronavirus-1

Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना महामारी ने एक बार फिर भयंकर रूप ले लिया है. इसका कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा चार करोड़ 78 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से साढ़ें 12 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4.83 लाख कोरोना मामले सामने आए. इस खतरनाक बीमारी से बीते दिन 8,195 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, फ्रांस, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली, बेल्जियम, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. अर्जेंटीना में 12 हजार मरीज बढ़ने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख पार चली गई है.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 78 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 12 लाख 19 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 43 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख हो गई है यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 93,977 नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 83 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 46 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 12 हजार मामले किए गए.

  • अमेरिका:  केस- 9,691,088, मौत- 238,637
  • भारत:       केस- 8,312,947, मौत- 123,650
  • ब्राजील:     केस- 5,567,126, मौत- 160,548
  • रूस:         केस- 1,673,686, मौत- 28,828
  • फ्रांस:        केस- 1,502,763, मौत- 38,289
  • स्पेन:         केस- 1,331,756, मौत- 36,495
  • अर्जेंटीना:  केस- 1,195,276, मौत- 32,052
  • कोलंबिया: केस- 1,099,392, मौत- 31,847
  • यूके:          केस- 1,073,882, मौत- 47,250
  • मैक्सिको:  केस- 933,155, मौत- 92,100
  • उत्तर कोरिया में कोरोना का एक भी मामला नहीं- डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया में कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. यह जानकारी मंगलवार को दी गई. योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि कोरोनावायरस स्थिति पर डब्ल्यूएचओ की नवीनतम साप्ताहिक स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर में 10,462 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें दावा किया है कि यहां 29 अक्टूबर तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 5,368 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से आठ संदिग्ध लोग हैं. एजेंसी के अनुसार, 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कुल 161 लोगों को क्वारंटीन किया गया, जिससे 22 अक्टूबर तक बरी होने वाले रोगियों की कुल संख्या 32,011 तक पहुंच गई. उत्तर कोरिया ने कोरोनावायरस मुक्त होने का दावा किया है. देश ने एहतियात के तौर पर इस साल की शुरुआत में ही अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top