MUST KNOW

ICICI Bank Stocks: शेयर में पैसा लगाकर पा सकते हैं 42% रिटर्न, रिकॉर्ड मुनाफे के बाद ब्रोकरेज की बना पसंद

ICICI Bank Stock Price: वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ICICI बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में ICICI बैंक का शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 418.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 392 रुपये पर बंद हुआ था. ICICI बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 6 गुना बढ़ गया है. बाकी सेग्मेंट में भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिससे लॉकडाउन की चुनौतियों से उबर जाने का संकेत मिल रहा है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने तिमाही नतीजों के बाद बैंक के शेयर में निवेश की सलाह दी है.

रिकॉर्ड मुनाफा

ICICI बैंक को दूसरी तिमाही में 4,251.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. यह एक साल पहले की समान तिमाही से 6 गुना ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 655 करोड़ रुपये रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम 16.2 फीसदी बढ़कर 9,366.1 करोउ़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,057.4 करोड़ रुपये था. नेटइंटरेस्ट मार्जिन तिमाही आधार पर 3.69 फीसदी की जगह 3.57 फीसदी रहा.

एसेट क्वालिटी में सुधार

ICICI बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. दूसरी तिमाही में नेट NPAs कम होकर 1 फीसदी रह गया है. जून तिमाही में नेट एनपीए 1.23 फीसदी था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में नेट एनपीए 1.60 फीसदी रहा था. ग्रॉस एनपीए दूसरी तिमाही में 5.17 फीसदी रह गया जो जून तिमाही में 5.46 फीसदी था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6.37 फीसदी था.

बढ़ा बैंक का डिपॉजिट

दूसरी तिमाही में बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 8,32,936 करोड़ रुपये रहा है. डोमेस्टिक लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ी है. रिटेल लोन में 13 फीसदी की ग्रोथ रही है.

कितना मिल सकता है रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 525 रुपये
CMP: 392 रुपये
रिटर्न अनुमान: 34 फीसदी

CLSA

रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 560 रुपये
CMP: 392 रुपये
रिटर्न अनुमान: 42 फीसदी

Citi

रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 550 रुपये
CMP: 392 रुपये
रिटर्न अनुमान: 40 फीसदी

शेयरखान

रेटिंग: Buy
लक्ष्य: 525 रुपये
CMP: 392 रुपये
रिटर्न अनुमान: 34 फीसदी

नोमुरा

रेटिंग: Buy

लक्ष्य: 525 रुपये
CMP: 392 रुपये
रिटर्न अनुमान: 34 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top