MUST KNOW

PM-किसान सम्मान निधि स्कीम: 6000 रुपये की मदद चाहिए तो ऐसे खुद ही करें आवेदन

नई दिल्ली. पहली बार किसानों को डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में मदद पहुंचाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri kisan samman nidhi scheme)  से अब तक देश के 11.17 करोड़ किसानों को फायदा मिल चुका है. यह 31 अक्टूबर तक की रिपोर्ट है. स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन जारी है. इसके तहत कभी भी आवेदन किया जा सकता है. अभी करीब 4 करोड़ किसान इससे वंचित हैं. अगर आप इन चार करोड़ लोगों में शामिल हैं तो फिर आवेदन करने के लिए पीछे न रहिए. खेती-किसानी के लिए सालाना 6000 रुपये की सरकारी मदद चाहिए तो आप पीएम-किसान के पोर्टल (@pmkisan.gov.in) पर जाकर खुद भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसी अधिकारी के यहां जाने की जरूरत नहीं है. इसके तहत आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

किसान सम्मान निधि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म (PM Kisan Apply Online 2020)

-सबसे पहले आपको इस स्कीम से जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा. एक पेज खुलेगा जिसमें आपको FARMER CORNERS का विकल्प दिखेगा. उस पर NEW FARMER REGISTRATION मिलेगा. इस पर क्लिक करिए.

उसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. जिसमें आपसे आधार कार्ड और कैपचा डालने को कहा जाएगा. फिर आपको क्लिक हियर टू कॉनिटन्यू पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमें अगर आप पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हो तो आपकी डिटेल्स आ जाएगी और अगर रजिस्ट्रेशन पहली बार कर रहे हैं तो लिखा आएगा कि ‘RECORD NOT FOUND WITH GIVEN DETAILS, DO YOU WANT TO REGISTER ON PM-KISAN PORTAL’ इसपर आपको YES करना होगा.

PM Kisan Samman Nidhi 2020 Registration, PM-Kisan Application, PM Kisan Portal, PM-Kisan Helpline, Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme new farmer Registration, Aadhar Correction, Apply pm kisan samman yojana online, New Farmer Registration Form in PM Kisan, modi government, ministry of agriculture, पीएम किसान सम्मान निधि 2020 पंजीकरण, पीएम-किसान आवेदन, पीएम किसान पोर्टल, पीएम-किसान हेल्पलाइन, किसान सम्मान निधि योजना नए किसान पंजीकरण, आधार सुधार, पीएम किसान ऑनलाइन आवेदन करें, नया किसान पंजीकरण फॉर्म पीएम किसान, मोदी सरकार, कृषि मंत्रालय

इसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म को पूरा भरें. इसमें सही-सही जानकारी भरें. इसमें बैंक खाते की जानकारी भरते समय IFSC कोड ठीक से भरें. फिर उसे सेव कर दें.

इसके बाद आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपकी जमीन की डिटेल मांगी जाएगी. खासतौर पर खसरा नंबर और खाता नंबर. इसे भरकर सेव कर दें. सेव करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. एक रजिस्ट्रेशन नंबर और रिफरेंस नंबर मिलेगा जिसे अपने पास संभाल लें. इसके बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा.

ये है हेल्पलाइन नंबर

पीएम-किसान योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं कि आपका पैसा क्यों नहीं आया. इसके लिए एक और फोन नंबर (011-23381092) भी दिया गया है. मोदी सरकार ने आपके आवेदन की स्थिति जानने के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 भी दिया है.’ आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सीधे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

स्कीम में अपना स्टेटस खुद जानिए

आपने भी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था लेकिन अब तक पैसा नहीं आया है तो उसका स्टेटस जानना बहुत आसान है. पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर आप अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top