FINANCE

म्यूचुअल फंड: 5 साल में पैसा दोगुना करने वाली स्कीम, 15% तक सालाना मिला है रिटर्न

Mutual Fund: आपके निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि का है तो एक्सपर्ट अक्सर म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह देते हैं. अगर आप सीधे इक्विटी में निवेश करने से बचना चाह रहे हैं तो हाई रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड अच्छा विकल्प है. इसमें इक्विटी के मुकाबले जोखिम कम होता है, वहीं फिक्स्ड इनकम स्कीम के मुकाबले रिटर्न ज्यादा. एफडी और एनएससी जैसे परंपरागत निवेश के विकल्पों के मुकाबले समान अवधि की म्यूचुअल फंड स्कीम दोगुना से 3 गुना रिटर्न दे सकती है. एफडी या एनएससी में जहां पैसा डबल होने में 11 से 12 साल लग जाते हैं, वहीं इक्विटी म्यूचुअल फंड की कुछ स्कीम में इसके आधे समय में ही आपके पैसे डबल हुए हैं. हमने यहां ऐसी कुछ टॉप इक्विटी फंड की जानकारी दी है. इनमें लॉर्जकैप, मल्टीकैप, लॉर्ज एंड मिडकैप, मिडकैप और स्मालकैप फंड के प्रदर्शन को देखा गया है.

मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड

5 साल का रिटर्न: 15% सालाना
5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2 लाख रुपये
5 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.14 लाख रुपये
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये मंथली

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013
लांच के बाद से रिटर्न: 21.30%
एसेट: 11,466 करोड़ (30 सितंबर, 2020)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.79% (30 सितंबर, 2020)
रिस्क: एवरेज से कम

SBI स्मालकैप फंड

5 साल का रिटर्न: 14% सालाना
5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.93 लाख रुपये
5 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.06 लाख रुपये
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये मंथली

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013
लांच के बाद से रिटर्न: 22.74%
एसेट: 5321 करोड़ (30 सितंबर, 2020)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.96% (30 सितंबर, 2020)
रिस्क: एवरेज से कम

IIFL फोकस्ड इक्विटी फंड

5 साल का रिटर्न: 13.40% सालाना
5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.88 लाख रुपये
5 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4.19 लाख रुपये
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये मंथली

लांच डेट: 30 अक्टूबर, 2014
लांच के बाद से रिटर्न: 12.47%
एसेट: 963 करोड़ (30 सितंबर, 2020)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.90% (30 सितंबर, 2020)
रिस्क: एवरेज

Axis फोकस्ड 25 फंड

5 साल का रिटर्न: 13% सालाना
5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.84 लाख रुपये
5 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 4 लाख रुपये
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये मंथली

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013
लांच के बाद से रिटर्न: 14.30%
एसेट: 11,455 करोड़ (30 सितंबर, 2020)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.67% (30 सितंबर, 2020)
रिस्क: एवरेज से कम

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज फंड

5 साल का रिटर्न: 12% सालाना
5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.76 लाख रुपये
5 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 3.9 लाख रुपये
कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 1000 रुपये मंथली

लांच डेट: 2 जनवरी, 2013
लांच के बाद से रिटर्न: 19.21%
एसेट: 5,987 करोड़ (30 सितंबर, 2020)
एक्सपेंस रेश्यो: 0.76% (30 सितंबर, 2020)
रिस्क: एवरेज

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top