दोहा: कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में हवाईअड्डे पर नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) जा रही कतर एयरवेज (Qatar Airways) की फ्लाइट QR908 को रुकवाकर कई महिलाओं की जांच की गई. आरोप है कि महिलाओं को घंटों तक रोके रखा गया और कपड़े उतारकर जांच की गई.
दोहा: कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में हवाईअड्डे पर नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) जा रही कतर एयरवेज (Qatar Airways) की फ्लाइट QR908 को रुकवाकर कई महिलाओं की जांच की गई. आरोप है कि महिलाओं को घंटों तक रोके रखा गया और कपड़े उतारकर जांच की गई.
परेशान दिखीं महिलाएं
विमान में कुल 34 यात्री सवार थे, जिसमें से एक यात्री ने ‘गार्जियन ऑस्ट्रेलिया’ को बताया कि जब महिलाएं वापस लौटीं, तो वे बेहद परेशान नजर आ रही थीं. एक महिला ने तो फ्लाइट में पहुंचते ही रोना शुरू कर दिया. वह अधिकारियों पर आरोप लगा रही थी कि कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की गई.
परेशान दिखीं महिलाएं
विमान में कुल 34 यात्री सवार थे, जिसमें से एक यात्री ने ‘गार्जियन ऑस्ट्रेलिया’ को बताया कि जब महिलाएं वापस लौटीं, तो वे बेहद परेशान नजर आ रही थीं. एक महिला ने तो फ्लाइट में पहुंचते ही रोना शुरू कर दिया. वह अधिकारियों पर आरोप लगा रही थी कि कपड़े उतरवाकर उनकी जांच की गई.
जताई नाराजगी
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने यात्रियों के साथ किये गए इस बर्ताव की कड़ी निंदा की है. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ पूरी तरह गलत था और इस संबंध में कतर एयरपोर्ट ऑथिरिटी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई है. उधर कतर एयरवेज का कहना है कि किसी भी यात्री ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन मामले की जांच जारी है.