MUST KNOW

कोरोना से 10 हजार मौत वाला देश का पहला शहर बना मुंबई, जान गंवाने वाले 85% मरीजों की उम्र 50 से ज्यादा

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया पिछले 6 महीनों से भी ज्यादा समय से जंग लड़ रही है. भारत में भी इस जानलेवा बीमारी ने जमकर कोहराम मचाया है. हालांकि धीरे –धीरे अब कोरोना संक्रमण देश में कमजोर पड़ने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना संक्रमित 90 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमे से 61 फीसद मरीज 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि ये वो राज्य हैं जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुए. इनमे महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली व उत्तर प्रदेश शामिल हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर यह है की महाराष्ट्र राज्य का मुंबई महानगर, देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां कोरोना ने 10 हजार लोगों की जिंदगी छीन ली है. यह भी पता चला है कि कोरोना से जान गंवाने वाले 85 फीसद मरीज 50 साल की उम्र से ज्यादा थे.

मुंबई में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत

शनिवार को मुंबई में कोरोनवायरस के 1,257 ताजा मामलों की पुष्टि की गई. पिछले 24 घंटों में शहर में कोविड से 50 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई जोकि पूरे में सबसे ज्यादा है. मुंबई में अब तक कुल 2,50,059 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इनमे से 2,21,538 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं वहीं 17,977 मरीजों का इलाज जारी है

मुंबई मे 19,554 सक्रिय मामले

 बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शनिवार को आंकड़े जारी कर बताया कि मुंबई में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 88 फीसदी है, जबकि ग्रोथ रेट अब 0.58 फीसदी पर है. 24 अक्टूबर तक मुंबई में कुल 19,554 सक्रिय मामले थे. मुंबई में कुल 14,37,445 सेंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमे डबलिंग रेट अब 120 दिनों की है. आकंड़ों के मुताबिक मुंबई शहर में 633 सक्रिय कंटेनमेंट जोन के साथ संक्रमण के प्रसार को रोकने के तहत 8,585 बिल्डिंगस सील की गई हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है महाराष्ट्र

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र राज्य ही है. यहां अब तक कोरोना के 16,38,961 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे से 14,55,107 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 43,152 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब भी 1,40,194 सक्रिय मामले हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top