MUST KNOW

अब Instagram का आइकन होगा आपकी पसंद का, चुटकियों में बदल सकेंगे

38539-instagram

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म में फेसबुक (Facebook) के अलावा इंस्‍टाग्राम (Instagram) काफी लोकप्रिय हो चुका है. वीडियो शेयर करनी हो, कोई खास पिक्‍चर सोशल करनी हो या छोटे और बड़े वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स से अपनी बातें शेयर करनी हो. इंस्‍टग्राम का नाम सबसे पहले आता है. आप चाहें तो इंस्‍टाग्राम का आइकन भी बदल सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका… 

इंस्‍टग्राम अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स की तरह अपने फीचर में नित नए बदलाव करता रहता है. इसके कुछ छिपे हुए फीचर भी होते हैं, जिन्‍हें इंस्‍टग्राम टेस्टिंग करता रहता है. हालांकि इन्‍हें वह कभी भी बंद कर सकता है.

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया ऐप इंस्‍टाग्राम शुरू हुए 10 साल हो चुके हैं. इस मौके को इन्‍होंने जमकर सेलिब्रेट भी किया और इस मौके पर एक नया और खास फीचर भी पेश किया गया. आप अपने मोबाइल से इंस्‍टाग्राम ऐप का आइकन खुद बदल सकते हैं. यह एक छिपा हुआ फीचर है. इसे आपको खुद ही एक्टिवेट करना होता है. यहां आपको मौका मिलता है कि आप इंस्‍टा के आइकन खुद से डिजाइन कर सकते हैं.

इंस्‍टा आइकन बदलने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स-

-सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर इंस्‍टाग्राम ऐप को ओपन करें.

-जब यह ऐप खुल जाए तो उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा.

-स्‍क्रीन के राइट टॉप कॉर्नर पर तीन लाइन दिख रही हैं.

-आपको इन तीन लाइन्‍स पर क्लिक करना है.

-अगर आपके पास एंड्रॉयड की जगह आईफोन है तो आपको फोन के सबसे नीचे पॉप अप दिखेगा. यहां से आपको सेटिंग्‍स तक पहुंचना होगा.

– अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपको फोन के बॉटम में बीचों बीच सेटिंग्‍स का ऑप्‍शन दिख जाएगा.

-जैसे ही आप विकल्‍प में पहुचेंगे यानी जहां आपको Follow and Invite Friends, Notifications, Business, Privacy जैसे ऑप्‍शन दिख रहे होंगे.

-यहां आपको स्‍क्रीन पर कहीं भी लॉन्‍ग टैप करते हुए तेजी से नीचे की तरफ स्‍क्रीन को ड्रैग करना होगा.

-अब आपको वे सभी 12 आइकन दिखने लगेंगे, जिन्‍हें बीते दशक में बदला गया है.

-जैसे ही आप ड्रैग करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ इमोजी दिखेंगी और साथ ही स्क्रीन ग्लिटर्स शो होंगे.

-यहां आपको अलग-अलग आइकन्‍स के साथ  ऊपर स्क्रीन पर celebrate with us दिखाई देगा.

– इन आइकॉन्स में क्लासिक 2, क्लासिक, ऑरिजनल, डार्क, लाइट, गोल्ड, प्राइड, सनलाइट, सनराइज़, ऑरोरा, वेरी डार्क और ट्वाइलाइट आइकन्‍स के ऑप्शन मिलेंगे.

आप इनमें से कोई भी अपना मनचाहा आइकन चुन कर बदल सकते हैं.

-अब इंस्‍टा पर आपको बदला हुआ आइकन दिखने लगेगा. एंड्रॉयड में आइकन  चेंज होने के बाद आपको इस स्क्रीन पर प्लेस करने के लिए कहा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top