नए डिजाइन के कोच होंगे तैयार
रेलवे की ओर से नई डिज़ाइन के तहत तैयार किए जा रहे ये AC कोच, स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे. आने वाले समय में रेलवे स्लीपर कोच की जगह AC कोच चलाने की तैयारी कर रही है.
इस साल 100 कोच बनकर तैयार
रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक – इस साल 100 कोच बनकर तैयार हो जाएंगे जबकि अगले साल 83 बर्थ के 200 और कोच बनाने का लक्ष्य है. ये कोच केवल उन ट्रेनों में लगेंगे जिनकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे ज़्यादा है.
3rd AC कोच में 72 बर्थ
अब तक 3rd AC कोच में 72 बर्थ या सीट होती हैं. रेलवे कोच के नई डिज़ाइन के जरिए ट्रेनों में Siting कैपेसिटी को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ट्रेनों में यात्रियों के बैठने की क्षमता बढ़ने से यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.
83 बर्थ के AC कोच लाएगा रेलवे
बता दें कि रेलवे जल्द ही ट्रेनों में 72 नहीं बल्कि 83 बर्थ के AC कोच लाने वाला है. 83 बर्थ वाले AC कोच रेलवे की कोच फैक्ट्री में तैयार हो रहे हैं, जिसे जल्द ही ट्रैक पर उतारा जाएगा.
AC की यात्रा हो जाएगी सस्ती
रेलवे ने नए AC-3 टीयर कोच बनाने का फैसला लिया है, जो अगले साल तक आ जाएगा. हमारा उद्देश्य AC ट्रेवल को ज्यादा सस्ता बनाना है और इसका फेयर S-3 और स्लीपर क्लास के बीच होगा.
ट्रेन की स्पीड 130 किमी/घंटा
रेलवे की योजना अपने नेटवर्क के ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाना है. इसके अनुसार, नई दिल्ली-मुंबई और नई दिल्ली-कोलकाता रूट पर ट्रेन की गति 130 किमी/घंटा की जाएगी, जबकि 160 किमी/घंटा की गति हासिल करने के लिए ट्रैक को अपग्रेड करने का काम शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस तेज स्पीड की वजह से स्लीपर क्लास के कोचों में यात्रियों को समस्या और परेशानी होगी.