नई दिल्ली: ईपीएफओ (EPFO) यानी कर्मचारी भविष्य निधि (Employees’ Provident Fund Organisation) ने असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस) (Assistant Director Vigilance) के पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. ईपीएफओ में इस पद पर काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी 2 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
ईपीएफओ में भर्ती
ईपीएफओ ने 2020 में असिस्टेंट डायरेक्टर (विजिलेंस) के 27 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली है. जो भी लोग इस पद पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें 2 नवंबर तक अप्लाई करना होगा.
ईपीएफओ 2020 की रिक्तियां
ईपीएफओ 2020 ने असिस्टेंट डायरेक्टर के 27 पदों के लिए कई शहरों में वैकेंसी निकाली है. ये रिक्तियां दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद और तेलंगाना के लिए हैं.
हेड ऑफिस (दिल्ली): 05 पद
नॉर्थ जोन (दिल्ली): 06 पद
वेस्ट जोन (मुंबई): 05 पद
साउथ जोन (हैदराबाद): 05 पद
ईस्ट जोन (कोलकाता): 06 पद
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि भर्ती 2020 द्वारा निर्धारित एक निश्चित फॉर्मैट अपनाना होगा. इसके लिए उन्हें श्री बृजेश के.मिश्रा, रीजनल प्रोविडेंट फंड कमीशन (एचआरएम), भविष्य निधि भवन, 14 भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली-110066 (Shri Brijesh K. Mishra, Regional Provident Fund Commissioner (HRM), Bhavishya Nidhi Bhawan, 14 Bhikaji Cama Place, New Delhi-110066) पर 2 नवंबर या उससे पहले आवेदन पत्र भेजना होगा.