नई दिल्ली: JEE Advanced Result 2020: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के परिणाम 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे. इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT दिल्ली परिणाम जारी करेगा.
27 सितंबर को हुई थी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने वाले 2.5 लाख पात्र उम्मीदवारों में से 1.60 लाख (1,60,831) उम्मीदवारों ने ही इसके लिए आवेदन किया था. इस 96 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
IIT दिल्ली ने आधिकारिक नोटिस जारी किया है. इसमें परीक्षा के परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. सभी योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में रजिस्ट्रर करना होगा.
6 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. सीटें मेरिट के आधार पर अलॉट की जाएगी. साथ ही इस साल सात के बजाय छह काउंसलिंग राउंड होंगे.