नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच आम लोगों को राहत देते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शनिवार को CNG और PNG के दाम में बड़ी कटौती की है. IGL ने शनिवार को इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी. IGL द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दरें 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
अब प्रति किलो CNG के लिए कितना देना होगा?
दिल्ली में CNG के दाम में 1.53 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई. इसके बाद दिल्ली में CNG के दाम अब 42.70 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में 1.70 रुपए प्रति किलो कम हुए दाम. यहां पर अब नया 48.38 रुपये प्रति किलो हो गया है.
मुज्जफरनगर में CNG के दाम घटकर 56.55 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. इसी प्रकार करनाल और कैथल में CNG का नया भाव 50.68 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं, रेवाड़ी और गुरुग्राम में CNG के नये दाम 53.20 रुपये और कानपुर जिला में 59.80 रुपये प्रति किलो हो गया है.
क्या है PNG की नई कीमतें?
IGL ने आज CNG के साथ साथ घरेलू PNG के दाम भी घटाए. दिल्ली में PNG के दाम 1.05 रुपये घटकर 27.50 रुपये प्रति SCM हो गया है. इससे पहले दिल्ली में PNG के दाम था 28.55 रुपया पर था. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद में PNG के दाम 1 रुपया घटकर अब 27.45 रुपये प्रति SCM हो गया है. करनाल और रेवाड़ी में 1.05 रुपया कम होकर PNG के दाम अब होंगे 27.55 रुपये हो गए हैं. इससे पहले PNG के दाम थे 28.20 रुपये थे. मुज्जफरनगर में यह 32.75 रुपये प्रति SCM बिकेगा.
हर 6 महीने पर तय होती हैं कीमतें
बता दें कि आईजीएल दिल्ली में करीब 9.5 लाख घरों में पीएनजी सप्लाई करता है. नोएडा,ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, मुज्जफरनगर,करनाल और रेवाड़ी में 5 लाख घरों को पीएनजी सप्लाई करता है. प्राकृतिक गैस की कीमतें हर 6 महीने पर तय होती हैं. हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से प्राकृतिक गैस के नई कीमतें लागू हो जाती हैं.