MUST KNOW

अक्टूबर में किस किस दिन बंद रहेगा आपका बैंक, छुट्टियों की लिस्ट चेक कर निपटाएं सभी जरूरी काम

नई दिल्ली. अक्टूबर माह में कई त्यौहार होते हैं, जिस कारण बैंक के साथ कई शासकीय कार्यालय भी बंद होते हैं. आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में 15 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे. ऐसे में अगर हमें कोई बैंकिंग कार्य बैंक ब्रांच में जाकर निपटाना है, तो हमें यह जरूर जान लेना चाहिए कि उस दिन बैंक की छुट्टी नहीं हो. आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही अक्टूबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्यौहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होंगी.

RBI ने अक्टूबर 2020 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किन-किन तारीखों को बैंकों बंद रहने वाले हैं.

02 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती होने के कारण देश भर में बैंकों की छुट्टियां रहेगी.
04 अक्टूबर – रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
10 अक्टूबर – महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा.

11 अक्टूबर – रविवार होने के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
17 अक्टूबर – कटि बिहु / मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही की वजह से असम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
18 अक्टूबर – रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
23 अक्टूबर – दुर्गा महा सप्तमी है, इस दिन त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 अक्टूबर – दुर्गा महाष्टमी के दिन त्रिपुरा, असम, तेलंगाना, इम्फाल, जम्मू, कोच्चि, पश्चिम बंगाल, बिहार और केरल में बैंक बंद रहेंगे. लेकिन इस दिन चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर – रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर – विजयादशमी होने के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

27-28 अक्टूबर – दुर्गा पूजा के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर – पैगंबर मोहम्मद जयंती और दुर्गा पूजा के कारण सिक्किम, जम्मू, कोच्चि, कश्मीर और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
30 अक्टूबर – इस दिन ईद ए मिलाद का त्यौहार है. त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, इम्फाल, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, इस दिन गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top