GADGETS

Kia Sonet कैसे Vitara Brezza पर है भारी? कीमत, पावर, माइलेज और फीचर्स में मुकाबला

किया मोटर्स की नई सोनेट (Kia Sonet) ने भारत में दस्तक दे दी है. 30 से अधिक सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च हुई किया सोनेट की अब तक 25,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं. कंपनी के मुताबिक, कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. Kia Sonet का अपने सेगमेंट में जिन गाड़ियों से मुकाबला है, उनमें Maruti Suzuki Vitara Brezza भी शामिल है. किया सोनेट के फीचर्स और अट्रैक्टिव प्राइसिंग के चलते यह मारुति विटारा ब्रेजा पर भारी पड़ती दिखती है. कैसे? आइए जानते हैं इन दोनों कारों के वेरिएंट, फीचर्स, कीमत, इंजन व पावर और माइलेज का फुल कंपैरिजन…

कीमत

किया सोनेट की भारत में एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक है. वहीं मारुति विटारा ब्रेजा की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 734000 से शुरू होकर 1115000 रुपये तक है.

डायमेंशंस व वेरिएंट्स

किया सोनेट की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1610mm है. यह HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ ट्रिम में उपलब्ध होगी. विटारा ब्रेजा की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm और हाइट 1640 mm है. यह एसयूवी LXI, VXI, ZXI, ZXI+, VXI AT, ZXI AT और ZXI+ AT ट्रिम में उपलब्ध है.

इंजन स्पेसिफिकेशंस

Kia Sonet ड्युअल ट्रिम कॉन्सेप्ट, टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश की गई है. कार में दो पेट्रोल इंजन विकल्प 1.2 लीटर व 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई हैं. डीजल इंजन विकल्प 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT हैं. सभी इंजन बीएस6 कंप्लायंट हैं. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT मिलेगा. साथ में 6 स्पीड इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT) टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है. कौन सा इंजन कितनी पावर और टॉर्क जनरेट करेगा और किस इंजन के साथ कौन सा ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा, इसकी डिटेल इस तरह है…

Vitara Brezza में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन है. यह 104 hp पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक है.

माइलेज

Kia Sonet

पेट्रोल 1.2 लीटर विद 5MT- 18.4 kmpl (बेस्ट इन सेगमेंट)

पेट्रोल 1.0 लीटर T-GDi विद 7DCT- 18.3 kmpl

पेट्रोल 1.0 लीटर T-GDi विद 6iMT- 18.2 kmpl (बेस्ट इन सेगमेंट)

डीजल 1.5 लीटर WGT विद 6MT- 24.1 kmpl (बेस्ट इन सेगमेंट)

डीजल 1.5 लीटर VGT विद 6AT- 19.0 kmpl

Maruti Vitara Brezza

पेट्रोल MT में- 17.03 kmpl

पेट्रोल AT में- 18.76 kmpl

एक्सटीरियर

सोनेट में किया सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, हर्टबीट टेल लैंप्स, हैलोजन हैडलैंप्स, प्रॉजेक्टर फॉग लैंप्स, मस्क्युलर फ्रंट व रियर स्किल प्लेट्स, पोल टाइप एंटीना स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. अलग-अलग ट्रिम्स में इन स्टैंडर्ड एक्सटीरियर फीचर्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स हैं. विटारा ब्रेजा के स्टैंडर्ड एक्सटीरियर फीचर्स में एलईडी प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, इंटीग्रेटेड ड्युअल फंक्शन एलईडी डीआरएल्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप्स, क्रोम फ्रंट ग्रिल आदि शामिल हैं.

इंटीरियर फीचर्स

Kia Sonet के बेस वेरिएंट के इंटीरियर फीचर्स में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, टिल्ट स्टीयरिंग, फ्रंड डोर पावर विंडोज, फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्ट आउटसाइड मिरर, सेंटर लॉकिंग, रियर एसी वेंट्स और 3.5 इंच मोनो कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं. टॉप ट्रिम्स में 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन, ओटीए अपडेट्स के साथ यूवो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडवांस 4.2 इंच कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, की लेस एंट्री जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं.

विटारा ब्रेजा के बेस वेरिएंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो, साइड डोर 4 स्पीकर, सीडी प्लेयर के साथ ऑडियो, कीलेस एंट्री, फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज, टिल्ट स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक पावर ​स्टीयरिंग, मैनुअल एसी, डस्ट एंड पॉलन फिल्टर जैसे इंटीरियर फीचर्स हैं. टॉप वेरिएंट में 17.78 cm टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम, लाइव ट्रैफिक अपडेट के साथ नेविगेशन सिस्टम, USB, Aux-in व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टप्ले स्टूडियो ऐप से रिमोट कंट्रोल, वॉइस कमांड, स्मार्ट की से इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं.

सोनेट 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है, जिन्हें स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की मदद से एक्सेस किया जा सकेगा. विटारा ब्रेजा में कनेक्टेड फीचर्स नहीं हैं. विटारा ब्रेजा में वेंटिलेटेड सीट्स, ड्राइविंग मोड्स और एंबिएंट लाइटिंग भी नहीं है, जो सोनेट में उपलब्ध है.

सेफ्टी फीचर्स

Kia Sonet में मैक्सिमम 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, हाइलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग प्वॉइंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

Maruti Vitara Brezza में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्युअल एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट प्री टेंशनर्स एंड फोर्स लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप एंड बजर, इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, Isofix चाइल्ड सीट रिस्ट्रेंट सिस्टम, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, इंजन इमोबिलाइजर आदि सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर हैं. टॉप ट्रिम के अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स में रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल होल्ड साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन बीम, 5 डोर सेंट्रल लॉकिंग आदि शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top