नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण 50 लाख लोगों को हो गया है. इस वायरस ने यह डरावना आंकड़ा मंगलवार रात को पार किया. इसके साथ ही भारत (India) दुनिया का महज दूसरा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 50 लाख से अधिक हैं. सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. अमेरिका (USA) में ही सबसे अधिक मौतें हुई हैं. भारत कोविड-19 (Covid-19) से सबसे अधिक मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. ब्राजील (Brazil) सबसे अधिक केस के मामले में तीसरे और सबसे अधिक मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है.
भारत में सोमवार रात तक कोरोना वायरस के 49 लाख 26 हजार केस थे. कोविड19इंडिया के मुताबिक मंगलवार रात 10 बजे तक भारत में 80 हजार पॉजिटिव केस और आ गए. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव केस 50 लाख पार कर गए. इनमें करीब 9.95 लाख केस एक्टिव हैं. जबकि करीब 39.29 लाख कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निगेटिव हो चुके हैं, यानी वे स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में करीब 82 हजार लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. भारत, एशिया और विश्व में कोरोना के प्रसार को कोविड19इंडिया और वर्ल्डोमीटर के इन 10 नंबरों से अच्छी तरह समझा जा सकता है.
1. दुनिया में कोरोना वायरस से कुल 2 करोड़ 96 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.
2. दुनिया के कोरोना के करीब 17 फीसदी मामले भारत में हैं. कुल 50.07 लाख केस.
3. अमेरिका में करीब 67.70 लाख कोरोना केस हैं. दुनिया के तकरीबन 23% मामले.
4. एशिया में कोरोना के 88 लाख कोरोना केस हैं. दुनिया के 29.70% मामले एशिया में हैं.
5. भारत में एशिया के 56.80% कोरोना केस हैं. एशिया में ईरान 4.07 लाख केस के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
6. भारत में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.
7. महाराष्ट्र में करीब 10.97 लाख कोरोना केस हैं. अमेरिका और ब्राजील को छोड़ दें तो दुनिया में और कोई देश नहीं, जहां महाराष्ट्र से ज्यादा केस हों.
8. दुनिया में 34 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के एक लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. भारत में 14 राज्यों में एक लाख से अधिक केस हैं.
9. पाकिस्तान में कोरोना के कुल 3.03 लाख केस हैं. भारत के 5 राज्यों, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान से अधिक केस हैं.
10. भारत के 50 फीसदी से ज्यादा केस सिर्फ चार राज्यों में हैं. ये राज्य महाराष्ट्र (10.97 लाख), आंध्र प्रदेश (5.83 लाख), तमिलनाडु (5.14 लाख) और कर्नाटक (4.75 लाख) हैं.