MUST KNOW

अब वेटिंग का झमेला खत्‍म, इन रूटों पर मिलेगा केवल कंफर्म टिकट

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट बुक करने से पहले वेटिंग लिस्ट की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को कंफर्म सीट देने का प्लान बना लिया है. 

रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि यात्रियों को कंफर्म सीट देने के लिए 40 क्लोन ट्रेनें (Clone Trains) चलाई जाएंगी. ये कुल मिलाकर किसी भी एक ट्रेन के साथ अतिरिक्त ट्रेन चलाने जैसा है. यानी अगर किसी ट्रेन में ज्यादा लोग टिकट बुक करवाते हैं तो एक एक्स्ट्रा ट्रेन भी चलाई जाएगी ताकि वेटिंग लिस्ट की समस्या खत्म हो जाए.

21 सितंबर से चलेंगी क्लोन ट्रेनें
रेल मंत्रालय के मुताबिक 21 सितंबर से क्लोन ट्रेनों की शुरुआत होगी. पहले चरण में 20 पेयर ट्रेनें यानी 40 ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेल मंत्रालय के मुताबिक पहले चरण में कुछ खास रूट पर यह क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी. जहां पर पैसेंजर ज्यादा हैं और यात्रियों को कंफर्म टिकट बहुत ही कम मिलता है, ऐसे रूट्स को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है.

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें?
– सहरसा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से सहरसा
– राजगीर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजगीर
– दरभंगा से नई दिल्ली – नई दिल्ली से दरभंगा
– मुजफ्फरपुर से दिल्ली – दिल्ली से मुजफ्फरपुर
– राजेंद्र नगर से नई दिल्ली – नई दिल्ली से राजेंद्र नगर 
– कटिहार से दिल्ली – दिल्ली से कटिहार
– न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी
– जयनगर से अमृतसर – अमृतसर से जयनगर 
– वाराणसी से नई दिल्ली – नई दिल्ली से वाराणसी
– बलिया से दिल्ली – दिल्ली से बलिया
– लखनऊ से नई दिल्ली – नई दिल्ली से लखनऊ 
– सिकंदराबाद से दानापुर – दानापुर से सिकंदराबाद
– वास्को से निजामुद्दीन – निजामुद्दी से वास्को 
– बेंगलुरू से दानापुर – दानापुर से बेंगलुरू 
– यशवंतपुर से निजामुद्दीन – निजामुद्दीन से यशवंतपुर
– अहमदाबाद से दरभंगा – दरंभगा से अहमदाबाद
– अहमदाबाद से दिल्ली – दिल्ली से अहमदाबाद 
– सूरत से छपरा – छपरा से सूरत 
– बांद्रा से अमृतसर – अमृतसर से बांद्रा 
– अहदाबाद से पटना – पटना से अहमदाबाद

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top