MUST KNOW

ये हैं 6 बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट! तुरंत खुलेगा खाता, मिलेगा एफडी से ज्यादा मुनाफा

अकसर देखा जाता है कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न होने के चलते बैंक, ग्राहकों से जुर्माने के तौर पर बड़ी रकम वसूलते हैं. जिनकी आय कम है, उन्हें 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखने में दिक्कत होती है. ऐसे लोगों के लिए देश के कई बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑफर करते हैं. जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट (Zero Balance Savings Accounts) ऐसा अकाउंट होता है, जिसमें कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. बता दें कि बहुत से बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 10 हजार रुपये तक होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में…

(1) IDFC First Bank, प्रथम सेविंग अकाउंट-इस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको किसी भी एटीएम से कितने भी ट्रांजेक्शन करने का फायदा मिलता है. आप मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग की सेवाएं भी मुफ्त में हासिल कर सकते हैं. जरूरी डाक्यूमेंट के साथ आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर ये अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट पर 6 से 7% की दर से ब्याज मिलता है.

(2) Yes Bank, स्मार्ट सैलेरी एडवांटेज-इस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में एटीएम से आप अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन और अन्य एटीएम से 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके अनलिमिटेड NEFT और RTGS कर सकते हैं. इसमें आपको 4 से 6 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

(3) SBI- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट-आप ये अकाउंट वैलिड KYC डॉक्युमेंट की सहायता से खुलवा सकते हैं. बैंक आपको रूपे ATM कम डेबिट कार्ड भी देगा, जिसके चलते एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं. इसमें हर महीने आपको एसबीआई के एटीएम या फिर अन्य बैंकों के एटीएम से 4 कैश विदड्राअल मुफ्त में करने को मिलेंगे. साथ ही इस बैंक खाते में रखे पैसों पर आपपको 2.75 फीसदी की सालाना दर से ब्याज भी मिलेगा.

(4) IndusInd Bank- इंडसइंड ऑनलाइन सेविंग अकाउंट- ऑनलाइन सेविंग अकाउंट में भी अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्शन का फायदा मिलता है. साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं फ्री हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए अपना आधार और पैन देकर आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको 4 से 6 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

(5) Kotak Mahindra Bank- 811 डिजिटल बैंक अकाउंट-इस बैंक खातेमें आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी. इसे आप को डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करके खोल सकते हैं. इसमें आपको 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और DTH रिचार्ज के लिए कर सकते हैं. इस बैंक खाते में आपको 4 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.

(6) HDFC Bank- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट-HDFC Bank में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं, जिसमें आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी. अकाउंट होल्डर को एटीएम कम डेबिट कार्ड, फ्री पासबुक सेवा, फ्री डिपॉजिट, विदड्राअल और साथ ही चेकबुक, ईमेल स्टेटमेंट, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं फ्री मिलेंगी. साथ ही नेटबैंकिंग, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं भी मिलेंगी. हर महीने 4 कैश विदड्राल की लिमिट है. इस अकाउंट पर आपको 3 से 3.5% की दर से ब्याज मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top