नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) द्वारा आज यानी कि 11 सितंबर को जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main result 2020) घोषित किया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर लिखा कि जेईई मेन्स 2020 रिजल्ट घोषित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट्स, jeemain.nta.nic.in या jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) 8 सितंबर 2020 को जारी की गई थी.
ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड
सभी उम्मीदवार इन स्टेप्स को ध्यान में रखकर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं-
1. आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. जेईई मेन रिजल्ट (JEE Main Result) के लिए ‘डाउनलोड रिजल्ट’ (Download Result) पर क्लिक करें.
3. लॉगइन की जानकारी भरें.
4. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
जेईई मेन परीक्षा 2020 का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक 233 शहरों के 660 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जेईई मेन परिणाम घोषित हो जाने के बाद 2.5 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस (JEE Advanced) परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.