नई दिल्ली
Samsung के धांसू स्मार्टफोन Galaxy S10 आज आप 23 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी का यह ऑफर ऐमजॉन पर डील ऑफ द डे के तहत दिया जा रहा है। बंपर डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी S10 के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 71 हजार रुपये के घटकर 47,999 रुपये हो गई है।
एक्स्ट्रा डिस्काउंट का भी फायदा
छूट के अलावा फोन को एचएसबीसी बैंक के कैशबैक कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो ऐमजॉन पे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर फ्लैट 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी S10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S10 में 3040×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच का डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में आपको सैमसंग का ऑक्टा-कोर Exynos 9820 प्रोसेसर मिलेगा।
ड्यूल नैनो 4G सिम वाले इस फोन में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 4100mAh की बैटरी मिलेगी। सैमसंग का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर के साथ आता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी S10 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस | Samsung Exynos 9 Octa |
स्टोरेज | 128 GB |
कैमरा | 12MP + 12MP + 16MP |
बैटरी | 3400 mAh |
डिस्प्ले | 6.1″ (15.49 cm) |
रैम | 8 GB |