भारत सरकार ने 118 चीनी mobile apps को बैन कर दिया है, लेकिन इस बार 118 चीनी ऐप्स में लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG मोबाइल भी शामिल है. वैसे इस ऐप को पहले भी बैन करने की मांग उठ चुकी है, क्योंकि इसकी वजह से कई बच्चों ने आत्महत्या कर ली, तो कई ने पैरेंट्स का पैसा इस ऐप पर बर्बाद कर दिया. अब यह ऐप बैन हो गया है, तो इसके विकल्प के तौर पर मेड इन इंडिया games app को ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये मेड इन इंडिया ऐप्स भी काफी लोकप्रिय हैं। आइए जान लेते हैं इनके बारे में…
Real Cricket
भारत में Cricket सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक धर्म की तरह है. अधिकतर लोग इस खेल से जुड़े नियम को जानते हैं और हर कोई इस गेम को प्ले करना चाहता है. लेकिन जो लोग प्लेग्राउंड पर इस गेम को नहीं खेल सकते, उनके लिए Real Cricket एक अच्छा विकल्प हो सकता है. वैसे, क्रिकेट से जुड़े बहुत सारे गेम ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन Nautilus मोबाइल द्वारा डेवलप किए Real Cricket ऐप को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसमें पीपल्स च्वाइस गेम ऑफ द ईयर-2014 और इंडिया गेमिंग वीक स्पोर्ट्स ऐंड डेब्यू गेम ऑफ द ईयर – 2015 भी शामिल हैं. इसमें आप रियल क्रिकेट जैसा फिल चाहते हैं, तो इसे ट्राई कीजिए. रियल क्रिकेट 20, जो इस फ्रैंचाइजी का लेटेस्ट वर्जन है, इसे 10 मिलियन से अधिक बार Google Play Store से डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी रेटिंग 4.1 है. इस गेम का साइज 423MB है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में खेल सकते हैं. इसमें फीमेल कमेंट्री जैसी सुविधाओं के साथ टू प्लेयर्स वर्सेज टू प्लेयर्स ऑनलाइन मोड भी हैं. इसमें आपको रियल क्रिकेट की तरह ही अल्ट्राएज और हॉटस्पॉट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. अगर आप चाहें, तो यहां पर चैलेंजेज में भी हिस्सा ले सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nautilus.RealCricket3D&hl=en_IN
The Bonfire: Forsaken Lands
द बोनफायर: फोरसेन लैंड्स को जिगमा गेम्स के लिए हिमांशु मनवानी और गोवर्धन गोसावी ने डेवलप किया है. हालांकि इस गेम को छह दिनों तक ही फ्री में खेल सकते हैं, इसके बाद आपको चार डॉलर यानी करीब 300 रुपये पे करना होगा. यह काफी लोकप्रिय गेम है. इसे Google Play Best of 2019 winner for Best Indie 2019 और Best Indie Game of the Year IGDC: 2018 जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं. इस गेम में आप खुद का अपना घर तैयार कर सकते हैं, वर्क्स को मैनेज कर सकते हैं, रिसोर्सेज के साथ रात के समय मॉन्स्टर के अटैक से बचने के उपाय भी कर सकते हैं. बोनफायर: फोरसेन लैंड्स एक ऐसा गेम है, जो आपको लंबे समय तक याद रहेगा. इसके अलावा, इस गेम का यूजर इंटरफेस आकर्षित करता है और लैंडस्कैप्स को भी अच्छे से डिजाइन किया गया है. गेम का साइज 90MB है. पेड गेम होने के बावजूद इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.xigmagames.thebonfireFL&hl=en_IN
Indian Airforce: A Cut Above
जिन लोगों को बैटल गेम पसंद हैं, वे इस गेम ऐप को ट्राई कर सकते हैं. इसे 2019 में लॉन्च किया गया था. इस गेम में यूजर को आईएएफ एयर वॉरियर की भूमिका निभाने का मौका मिलता है. इसका ग्राफिक शानदार है और साइज 349MBहै. इसमें सिंगल प्लेयर और मल्टी प्लेयर गेम की सुविधा है. सिंगल प्लेयर मिशन में प्लेयर शस्त्रों के साथ उड़ान भर सकते हैं. इसमें ट्यूटोरियल मिशन के जरिए यूजर सीख सकते हैं कि हाई Performance एयरक्राफ्ट को कैसे हैंडल किया जा सकता है. इसमें प्लेयर को 10 मिशन मिलते हैं. इससे यूजर को आईएफए की एयर पावर को समझने में आसानी होती है. इतना ही नहीं, इस गेम की मदद से यूजर को आईएफए के वैपंस और उनकी रणनीति के बारे में भी जान सकतेहैं। अगर बात मल्टीप्लेयर की करें, इसमें इंटरनेट के माध्यम से दूसरे प्लेयर के साथ खेल सकते हैं. इसमें प्लेयर को दो मोड मिलते हैं-स्क्वाड वर्सेज स्क्वाड, जहां खिलाड़ी टीम बना कर खेलते हैं और दूसरा फ्री फॉर ऑल है, जिसमें अंतिम प्लेयर विजेता होता है. इसमें प्लेयर के पास लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने का विकल्प भी होता है. यह फ्री गेम है. इसे 10 लाख से अधिक बार डाउलनोड किया जा चुका है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी यूजर रेटिंग 4.7 है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threye.iaf.aca&hl=en_IN