Coronavirus in India Live Updates: भारत में नोवल कोरोनावायरस कोविड 19 के मामले दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 38 लाख के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए और 1,043 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 3 सितंबर सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड 19 के कुल केस 38,53,407 हो चुके हैं. कुल मामलों में से अब तक 29,70,493 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी एक्टिव केस 8,15,538 हैं. देश में कोरोना से अबतक 67,376 लोगों की जान जा चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 2 सितंबर तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 4,55,09,380 है, जिसमें 11,72,179 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड19 रिकवरी 29 लाख से ज्यादा है. रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक हो गई है.
Covid-19 News LIVE Updates
तेलंगाना में कल कोरोना के 2,817 नए मामले
तेलंगाना में कल (2 सितंबर) को कोविड19 के 2,817 नए मामले सामने आए, 2,611 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 10 मौतें हुईं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,33,406 है, इसमें 1,00,013 ठीक हो चुके मामले, 32,537 सक्रिय मामले और 856 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
Covid-19 News LIVE Updates: 2 सितंबर तक 4.55 करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 2 सितंबर तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 4,55,09,380 है, जिसमें 11,72,179 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड19 रिकवरी 29 लाख से ज्यादा है. रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक हो गई है.
Covid-19 News LIVE Updates: कोरोना के मामले 38 लाख के पार, 24 घंटे में 83,883 नए मामले
भारत में नोवल कोरोनावायरस कोविड 19 के मामले दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 38 लाख के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए और 1,043 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 3 सितंबर सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड 19 के कुल केस 38,53,407 हो चुके हैं. कुल मामलों में से अब तक 29,70,493 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी एक्टिव केस 8,15,538 हैं. देश में कोरोना से अबतक 67,376 लोगों की जान जा चुकी है.
JEE Mains, NEET, NDA परीक्षार्थियो के लिए राजस्थान में 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
महाराष्ट्र में 17433 नए केस
महाराष्ट्र में 17433 नए मामले मिलने के बाद कुल एक्टिव केस 2,01,703 हो गए हैं. अब तक 5,98,496 मरीज ठीक हो चुके हैं और 25,195 की जान गई है.
कलकत्ता यूनिवर्सिटी के एग्जाम 10-18 अक्टूबर के बीच
कलकत्ता यूनिवर्सिटी ने अंडग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के छात्रों की आॅनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला किया है. परीक्षाएं 10 से 18 अक्टूबर के बीच होंगी और रिजल्ट 31 अक्टूबर को आएगा. यह बात कलकत्ता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एससी बनर्जी ने कही है.
मेट्रो सेवा के लिए गाइडलाइन
बुधवार को आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 7 सितंबर से मेट्रो रेल परिचालन क्रमबद्ध तरीके से फिर शुरू होंगे. ऐसे मेट्रो सिस्टम्स जहां एक से अधिक लाइन हैं, वहां अलग-अलग लाइन्स को 7 सितंबर से कैलिब्रेटेड मैनर में खोला जाएगा. ऐसा इसलिए ताकि सभी कॉरिडोर 12 सितंबर तक ऑपरेशनल हो जाएं.आगे कहा कि मेट्रो रेल सर्विस की क्रमबद्ध व कैलिब्रेटेड मैनर में ओपनिंग की समीक्षा की जरूरत होगी. अगर हमें ऐसा लगा कि परिचालनों को दोबारा शुरू करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो हमारे पास इन इंतजामों की समीक्षा करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा. पूरी डिटेल के लिए यहां पढ़ें- Metro Service Guidelines: सुबह और शाम केवल 4-4 घंटे चलेगी दिल्ली मेट्रो, एग्जिट के लिए होगा अलग गेट
कर्नाटक में 9,860 नए केस
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 9,860 नए मामले, 6,287 रिकवरी और 113 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल मामले 3,61,341 हो गए हैं, जिनमें 2,60,913 रिकवरी और 5,950 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 94,459 है.
दिल्ली में 2,509 नए मामले
दिल्ली में कोरोना के 2,509 नए मामले, 1,858 डिस्चार्ज और 19 मौतें हुई हैं. अब कुल मामलों की संख्या 1,79,569 है जिसमें 1,58,586 रिकवर/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 16,502 सक्रिय मामले और 4,481 मौतें शामिल हैं.
भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.76 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत का कोरोना मामलों की मृत्यु दर (CFR) 1.76 फीसदी पर है, जो दुनिया के सबसे कम में शामिल है. ग्लोबल CFR 3.3 फीसदी है. भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 48 मौतें हुई हैं. जो भी दुनिया में सबसे कम में से एक है जबकि इसकी वैश्विक औसत प्रति 10 लाख आबादी पर 110 मौतों का है.
उत्तर प्रदेश में 5716 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5716 नए कोविड मामले आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 56,459 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,81,364 हैं. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में 3219 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस
ओडिशा में 1 सितंबर को 3219 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस, 3484 रिकवरी और 11 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 109780 हो गई है जिसमें 80770 रिकवरी, 28443 एक्टिव केस और 514 मौतें शामिल हैं.
पुडुचेरी में 397 नए केस
पुडुचेरी में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुई हैं. इससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,157 हो गई है जिसमें 4,936 एक्टिव केस, 9,968 रिकवरी केस और 253 मौतें शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश में 22 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं, हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,283 है जिसमें 1,524 सक्रिय मामले शामिल हैं. अब तक 4,673 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में 690 नए मामले
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 690 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुई हैं. राजस्थान में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 83,853 है जिसमें 1,074 मौतें और 68,265 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,514 है.
गोवा सीएम प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि वे होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे.
मंगलवार को 10 लाख से ज्यादा टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 1 सितंबर तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 4,43,37,201 है, जिसमें 10,12,367 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.
कोविड 19 के मरीजों की संख्या 37 लाख के पार
देश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 37 लाख के पार चली गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 78,357 नए मामले सामने आए और 1045 लोगों की मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 2 सितंबर सुबह 8:00 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड 19 के कुल केस 37,69,524 हो चुके हैं. कुल मामलों में से अब तक 29,019,09 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. अभी भी एक्टिव केस 8,01,282 हैं. देश में कोरोना से अबतक 66,333 लोगों की जान जा चुकी है.
Covid-19 News LIVE Updates: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 2 सितंबर तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 4,55,09,380 है, जिसमें 11,72,179 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड19 रिकवरी 29 लाख से ज्यादा है. रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक हो गई है.