MUST KNOW

बड़ी खबर- आ गए सितंबर महीने के लिए LPG रसोई गैस सिलेंडर के नए दाम, यहां करें चेक

नई दिल्ली. अगस्त के बाद सितंबर महीने में भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price 01 September 2020) की कीमतों में बड़ी राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थिर है. अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आई है. IOC की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 2 रुपये तक सस्ता हो गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 4 रुपये तक कीमतें बढ़ाई गई थी. वहीं, इससे जून के दौरान दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये महंगा हो गया था. जबकि, मई में 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था.

चेक करें नए दाम (LPG Price in India 01 September 2020)- देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें स्थि रही है. पिछले महीने यानी अगस्त में जो दाम थे. वहीं, सितंबर महीने के लिए रहेंगे.

दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर है.इसी तरह मुंबई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है. हालांकि, चेन्नई में कीमतें 50 पैसे प्रति सिलेंडर कम होकर अब 610 रुपये  पर आ गई है.  वहीं, कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 50 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई है.

19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2 रुपये गिरकर 1133 रुपये पर आ गई है.

कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1198.50 रुपये से गिरकर 119650 रुपये पर आ गई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1091 रुपये से गिरकर 1089 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गई है.

देश के चौथे बड़े महानगर चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1253 रुपये से घटकर 1250 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top