MUST KNOW

Bank Holidays in September 2020: समय से निपटा लें काम वरना हो सकती है परेशानी

नई दिल्ली: सितंबर महीने में वैसे तो ज्यादा बड़े त्योहार नहीं आ रहे. इसके बावजूद अगर आपके बैंकिंग से जुड़े काम हैं तो एक बार सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) पर निगाह डालना फायदेमंद ही है. राहत की बात ये है कि सितंबर में ज्यादा त्योहार नहीं हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार कुछ शहरों में मनाएं जाने वाले खास त्योहारों की वजह से सितंबर में कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. 

ये है बैंकों की हॉलिडे लिस्ट:

2 सितंबर – केरल में श्री नारायण गुरु जयंती की वजह से छुट्टी, गंगटोक में पांग लाबसोल की वजह से बैंक बंद रहेंगे
6 सितंबर – रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
12 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार रहने के कारण बैंक बंद रहेंगे
13 सितंबर – रविवार को सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
17 सितंबर – महालय अमावस्या के कारण अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी
20 सितंबर – रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन केरल के कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर – हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में सभी बैंक बंद रहेंगे
26 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
27 सितंबर – रविवार को सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
28 सितंबर – सरदार भगत सिंह जयंती. पंजाब में कई बैंक बंद रह सकते हैं

बैंक नहीं वसूलेंगे MDR फीस
रविवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बार फिर बैंकों के लिए सर्कुलर जारी किया है. नए निर्देश में बैंकों को एक बार फिर कहा गया है कि ग्राहकों से किसी भी डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए MDR व अन्य शुल्क न वसूला जाए. बैंकों को एक बार फिर कहा गया है कि 1 जनवरी 2020 से इलेक्ट्रॉनिक मोड के जरिये पेमेंट करने पर MDR समेत कोई अन्य चार्ज न वसूलने के निर्देश दिए गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top