वॉशिंगटन: विश्व बैंक (World Bank) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते आई महामारी की वजह से पूरी दुनिया में 10 करोड़ से ज्यादा लोग बेहद गरीबी में जीवन गुजारने को मजबूर होंगे. विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास (World Bank President David Malpass) ने यह बात कही.
विश्व बैंक (World Bank) ने पहले ही अनुमान लगाया था कि कोरोना के कारण 6 करोड़ से अधिक लोग बेहद गरीब हो जाएंगे, लेकिन विश्व बैंक ने अब कहा है कि आंकड़ा 10 करोड़ से अधिक तक पहुंच सकता है. विश्व बैंक ने चेताया है कि अगर महामारी लंबे समय तक रही तो यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
मालपास ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के प्रभावित होने की बड़ी वजह नौकरियों के जाने और फूड सप्लाई चैन के सही तरीके से काम न करना भी है.
Source :