Entertainment

Sushant Case की जांच CBI करेगी या मुंबई पुलिस? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट बुधवार सुबह 11 बजे फैसला सुना सकता है. सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा की सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस.

आपको बता दें कि बिहार सरकार पहले ही पटना में दर्ज FIR की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है. जबकि, महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को जांच सौंपे जाने का विरोध कर रही है. महाराष्ट्र सरकार की दलील है कि मुंबई पुलिस ही मामले की जांच करे, जो इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और यह पूरा मामला मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र का है क्योंकि घटना मुंबई में हुई है. पीड़ित व आरोपी और गवाह सभी मुंबई के हैं. 

सुशांत के पिता ने FIR पटना में दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बाद से वह मामला सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top