MUST KNOW

अब युवाओं में फैल रहा कोरोना! महाराष्ट्र में 20 साल से कम उम्र के 11 फीसदी मरीज़

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बीच स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि राज्य में कुल केसों में से 11 फीसदी केस 20 साल की कम उम्र वालों से संबंधित हैं. इसके कोविड 19 से होने वाली मौतों में इनकी हिस्‍सेदारी 0.5 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5.95 लाख मामलों में से (सक्रिय और ठीक / छुट्टी वाले दोनों मामलों सहित) 66,000 से अधिक 20 वर्ष की आयु तक के बच्चे और युवा हैं. वहीं राज्य सरकार द्वारा 16 अगस्‍त तक की गई गणना के अनुसार राज्‍य में हुईं कुल 19,830 कोरोना मौतों में सिर्फ 99 बच्चे या 18 साल साल से कम उम्र के किशोर हैं. इनमें 60 साल से ऊपर के लोगों की मरने वालों में 52 फीसदी हिस्‍सेदारी है.

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,477 हो गई है. कोविड-19 के 422 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि 9,356 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 1,56,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं.

वहीं मुंबई में कोविड-19 के 931 नये मामले सामने आये जिससे मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,410 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी. बीएमसी ने कहा कि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 7,219 हो गई. बीएमसी ने साथ ही कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में से 40 को अन्य बीमारियां भी थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top